Snake Viral Video: महाराष्ट्र के धुले में चलती कार के डैशबोर्ड पर अचानक निकल आया सांप, फिर जो हुआ… देखें वायरल वीडियो
कार के डैशबोर्ड पर निकला सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: जरा सोचिए आप कार चला रहे हैं और अचानक कार के डैशबोर्ड से जहरीला सांप (Venomous Snake) निकल आए तो आपका क्या हाल होगा? जाहिर सी बात हैं अगर आप सांप से डरते हैं तो उसे देखकर आपकी हालत खराब हो जाएगी. महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले (Dhule) से एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक चलती कार के डैशबोर्ड से अचानक विषैला सांप (Snake) निकल आया. सांप काफी देर तक कार के फ्रंट मिरर पर रेंगता रहा, उसके बाद जो हुआ उसे जानने के लिए इस वीडियो को पूरा देखें. चलती कार के फ्रंट कांच पर रेंगते हुए सांप के इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना महाराष्ट्र के धुले की है जहां सड़क पर चलती कार के डैशबोर्ड से अचानक एक जहरीला सांप निकल आया. सांप को देखकर शख्स की हालत खराब हो गई, लेकिन उसने कार नहीं रोकी और करीब 2 किलोमीटर तक सांप रेंगता रहा, उसके बाद शख्स को सांप से पीछा छुड़ाने के लिए स्नैक कैचर की मदद लेनी पड़ी. यह भी पढ़ें: Python Attack: सड़क से गुजर रही थी तेज रफ्तार कार, तभी घात लगाए अजगर ने किया हमला और फिर… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि नासिक के रहने वाले रतनदीप नाम के एक शख्स कार चला रहे थे, तभी एक बड़ा सा सांप उन्हें कार के फ्रंट मिरर पर दिखा. सांप को देखकर कार चालक ने कार रोकने की सोची, लेकिन उसने कार नहीं रोकी और करीब दो किलोमीटर तक सांप कार के सामने वाले कांच पर रेंगता ही रहा. इसके बाद किसी तरह शख्स ने नजदीक के सर्विस सेंटर के पास कार पार्क किया और स्नैक कैचर को बुलाया, जिसके बाद सांप को रेस्क्यू किया गया.