Ayodhya Ram Mandir Viral Video: अयोध्या की पावन धरती इन दिनों एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनने को तैयार है. राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं और पूरा देश इस पावन क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अयोध्या के शृंगार का मनमोहक दृश्य दिखाया गया है. हर गली, हर चौराहा, हर सड़क को फूलों से सजाया गया है. शहर की दीवारों पर रामायण से जुड़े कलात्मक चित्र बनाए गए हैं. रामलला के आगमन को लेकर अयोध्या ही नहीं, पूरा देश उत्साह से लबालब है. ये भी पढ़ें- Modi Ji Ko Jai Shri Ram-Video: मोदी जी को जय श्री राम! प्रधानमंत्री ने नटखट बच्चों से की बात, अयोध्या की गलियों में गूंजा हर-हर मोदी का नारा
देखें ये वीडियो
भारत की पहचान ताजमहल से नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम से होगी अगर आप सहमत हैं तो जय श्रीराम लिख कर समर्थन करें.!!
जय श्रीराम , जय गोविंदा 🙏🚩https://t.co/8fHGZKGcSW pic.twitter.com/gOTcRTZMFz
— Ayodhya Dham (@ShreeAyodhya_) January 3, 2024
22 जनवरी, 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम भक्तिमय गीतों से जुड़े रील्स से भर चुके हैं. वायरल हो रहे वीडियो में अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया हुआ दिखाया गया है. पूरा शहर जगमगा रहा हैं.
देखें ये वीडियो
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पावन अवसर पर रामलला को मंदिर में विराजमान कराएंगे. उनके अयोध्या आगमन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है. देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं ताकि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकें.
देखें ये वीडियो
View this post on Instagram
राम मंदिर का लोकार्पण सिर्फ एक मंदिर के निर्माण का समापन नहीं है, बल्कि सदियों से चले आ रहे एक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान भी है. यह भारत के सांस्कृतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
अयोध्या के श्रृंगार और लोगों के उत्साह को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरा देश रामलला के नए धाम के निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 22 जनवरी, 2024 का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा.