VIDEO: आ रहे हैं प्रभु श्रीराम! दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, मंत्रमुग्ध कर देगा ये शानदार वीडियो, 500 वर्षों का इंतजार होगा खत्म
(Photo : X)

Ayodhya Ram Mandir Viral Video: अयोध्या की पावन धरती इन दिनों एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनने को तैयार है. राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं और पूरा देश इस पावन क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अयोध्या के शृंगार का मनमोहक दृश्य दिखाया गया है. हर गली, हर चौराहा, हर सड़क को फूलों से सजाया गया है. शहर की दीवारों पर रामायण से जुड़े कलात्मक चित्र बनाए गए हैं. रामलला के आगमन को लेकर अयोध्या ही नहीं, पूरा देश उत्साह से लबालब है. ये भी पढ़ें- Modi Ji Ko Jai Shri Ram-Video: मोदी जी को जय श्री राम! प्रधानमंत्री ने नटखट बच्चों से की बात, अयोध्या की गलियों में गूंजा हर-हर मोदी का नारा

देखें ये वीडियो

22 जनवरी, 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम भक्तिमय गीतों से जुड़े रील्स से भर चुके हैं. वायरल हो रहे वीडियो में अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया हुआ दिखाया गया है. पूरा शहर जगमगा रहा हैं.

देखें ये वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पावन अवसर पर रामलला को मंदिर में विराजमान कराएंगे. उनके अयोध्या आगमन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है. देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं ताकि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकें.

देखें ये वीडियो

राम मंदिर का लोकार्पण सिर्फ एक मंदिर के निर्माण का समापन नहीं है, बल्कि सदियों से चले आ रहे एक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान भी है. यह भारत के सांस्कृतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

अयोध्या के श्रृंगार और लोगों के उत्साह को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरा देश रामलला के नए धाम के निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 22 जनवरी, 2024 का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा.