PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या की पवित्र धरती पर बुधवार 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी का रोड शो जहां भव्य था, वहीं वहां कुछ ऐसी झलकियां भी सामने आईं, जो दिल को छू गईं.
बच्चों से हंसी-ठहाकार भरी बातचीत
रूट के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इनमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कई बच्चों को स्नेह से पुचकारा और उनकी शरारतों का लुत्फ उठाया. एक बच्चे ने पीएम मोदी को राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीर भेंट की. पीएम मोदी ने स्नेह से बच्चे का सिर सहलाया और उस खूबसूरत चित्र पर अपना हस्ताक्षर कर दिया. यह पल वहां मौजूद लोगों के लिए बेहद खास बन गया. सोशल मीडिया पर भी इस तस्वीर की जमकर तारीफ हो रही है, लोग पीएम मोदी के बच्चों के प्रति स्नेह की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
मोदी जी को जय श्री राम।#नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/S2IYFd9jkG
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 30, 2023
हर हर मोदी के नारों से गूंजती गलियां
पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर पूरे शहर में उत्साह का माहौल था. जिस रास्ते से उनका रोड शो गुजरा, वहां जगह-जगह भारी भीड़ जमा थी. लोग "जय श्री राम," "हर हर मोदी," "वंदे मातरम, भारत माता की जय" के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान कर रहे थे.
लोगों की सराहना
पीएम मोदी के इस व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया है. अयोध्या के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री का बच्चों से इतना स्नेह करना और हर किसी का अभिवादन स्वीकार करना उनकी विनम्रता का परिचय देता है. इस तरह के सरल कदम उन्हें और करीब लाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा न सिर्फ धार्मिक महत्व का रहा, बल्कि वहां के लोगों से जुड़ाव का भी खास पल बन गया. बच्चों से बातचीत, उपहार स्वीकारना और जनता का अभिवादन स्वीकार करना उनकी सादगी और जनता के प्रति प्रेम को दर्शाता है.