भैंस के बच्चे पर अटैक करना शेर को पड़ा भारी, Viral Video में देखें कैसे मां ने सिखाया सबक
भैंस ने शेर को सिखाया सबक (Photo Credits: Instagram)

Lion Vs Buffalo Viral Video: शेर (Lion) को जंगल का सबसे शक्तिशाली जानवर माना जाता है, क्योंकि वह इकलौता ऐसा जानवर है जिसकी पूरे जंगल में हुकूमत चलती है, इसलिए उसे जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है. भले ही शेर जंगल का सबसे ताकतवर जानवर है, लेकिन कई ऐसे जानवर भी हैं जो समय आने पर शेर पर भी भारी पड़ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर अपनी ताकत दिखाते हुए शिकार के इरादे से भैंस के बच्चे पर हमला कर देता है, लेकिन उस पर हमला करना शेर को भारी पड़ जाता है. दरअसल, जैसे ही शेर छोटे भैंस (Baby Buffalo) पर हमला करता है, वैसे ही मां भैस उसे दौड़ा लेती है और जंगल के राजा को ऐसा सबक सिखाती है कि उसे दुम दबाकर वहां से भागना पड़ता है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो को लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करके भैंस की हिम्मत की दाद दी है तो वहीं शेर को भला-बुरा भी कहा है. यह भी पढ़ें: जंगल में जब मोर और बकरी का हुआ आमना-सामना, दोनों के बीच छिड़ गई जंग और फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल में मां भैस और उसका बच्चा मौजूद है. दोनों को देखते ही अचानक से एक शेर उनके पास पहुंचता है और भैंस के बच्चे पर हमला कर देता है. शेर के अटैक करते ही भैंस का बच्चा अपनी मां की तरफ भागने लगता है. बावजूद इसके शेर भैंस के बच्चे को दबोच लेता है, तभी मां भैंस शेर से भिड़ जाती है. वो शेर को तब तक मारती है, जब तक कि वो उसके बच्चे को छोड़ नहीं देता है. आखिरकार भैंस की हिम्मत के आगे शेर को हार माननी पड़ती और उसे वहां से दुम दबाकर भागने पर मजबूर होना पड़ता है.