Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. खासकर, वन्यजीवों (Wildlife) से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों को हैरत में डाल देते हैं. अगर बात किंग कोबरा (King Cobra) की करें तो इस जहरीले सांप (Venomous Snake) से जुड़े वीडियो देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. कई बार किंग कोबरा दूसरे जीवों पर अटैक करते हैं तो कभी वो इंसानों को भी काट लेते हैं. यही वजह है कि लोग किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप (Snake) से दूर रहना ही पसंद करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह जहरीला सांप पेड़ से लटके घोंसले से लिपट जाता है, तभी अपने अंडों को बचाने के लिए चिड़िया (Bird) सांप से भिड़ जाती है.
हैरान करने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. खतरनाक किंग कोबरा से अंडों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने वाली चिड़िया की हिम्मत की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा है- कभी हार नहीं माननी चाहिए, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहादुर चिड़िया की जीत हुई. यह भी पढ़ें: सांप पर किंग कोबरा ने किया पीछे से जानलेवा अटैक, मुंह में दबोच कर पल भर में किया काम तमाम (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ से घोंसले लटके हुए हैं, जिनमें से एक घोंसले पर एक विशालकाय किंग कोबरा लिपट जाता है. घोंसले से लिपटकर किंग कोबरा उस पर अपना कब्जा जमा लेता है, तभी किंग कोबरा से अपने अंडों को बचाने के लिए चिड़िया उससे भिड़ जाती है. चिड़िया अपनी जान की परवाह किए बगैर कोबरा से लड़ने लगती है और उसके पास मंडराने लगती है. आखिरकार चिड़िया के हौसले के आगे कोबरा को हार माननी पड़ती है और वहां से जाना पड़ता है.