कुएं में फंसे किंग कोबरा के लिए मसीहा बना शख्स, खुद को जोखिम में डालकर ऐसे बचाई नागराज की जान (Watch Viral Video)
शख्स ने कोबरा सांप की बचाई जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों (Snakes) की प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (Cobra Snake) को सबसे जहरीला व खतरनाक माना जाता है. कोबरा के खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका नाम सुनते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है, क्योंकि अगर वो किसी को गलती से भी काट ले तो उसकी पल भर में मौत हो सकती है. कई लोग जहां कोबरा सांप को देखकर डर जाते हैं तो वहीं कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें रेस्क्यू करते भी नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें कुएं में फंसे किंग कोबरा (King Cobra Snake) को बचाने के लिए शख्स खुद को जोखिम में डाल देता है.

इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में जानकारी दी गई है कि एक गैर-सरकारी वन्यजीन अनुसंधान संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में एक कुएं में फंसे अत्यधिक विषैले कोबरा सांप को बचाया गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 34.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब दो सांप बन बैठे एक-दूसरे के जानी दुश्मन, किंग कोबरा को बिल से निकाल कर जिंदा ही निगलने लगे नागराज (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक किंग कोबरा एक गहरे कुएं में फंस गया है. किंग कोबरा को बचाने के लिए शख्स अपनी जान जोखिम में डाल देता है. वो एक रस्सी के सहारे कोबरा सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है और कुछ देर तक कोशिश करने के बाद उसे कामयाबी मिल जाती है. सांप को रेस्क्यू करने के बाद वो नागराज को झोले में भर लेता है. हालांकि सांप को कुएं से निकालते समय शख्स ने किसी तरह का प्रोटेक्शन गियर नहीं पहना है.