King Cobra Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा (Kind Cobra) को बेहद खतरनाक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है. यही वजह है कि इंसान इन सांपों से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. कई बार जब ये सांप रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाते हैं तो लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. ऐसे में सांप को पकड़ने के लिए अनुभवी स्नेक कैचर को बुलाया जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रेगिस्तान में एक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) फन फैलाकर फुफकारने लगता है, तभी एक शख्स पाइप जुगाड़ की मदद से थैले में उसे भर लेता है. सांप पकड़ने के इस अनोखे तरीके को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आपका इस बारे में क्या विचार है? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 14.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में फन फैलाकर फुफकारने लगा किंग कोबरा सांप, शख्स ने पाइप जुगाड़ से नागराज को कर लिया काबू (Watch Viral Video)
पाइप जुगाड़ से शख्स ने किंग कोबरा को पकड़ा
What do you think of this? pic.twitter.com/oPOPKlZugy
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 17, 2024
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी रेगिस्तान का है, जहां किंग कोबरा सांप फन फैलाकर फुफकारता हुआ दिखाई दे रहा है. सांप को देखने के बाद शख्स उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन सांप पकड़ने का उसका तरीका काफी अनोखा है. शख्स कोबरा सांप के पास पीवीसी पाइप को लेकर जाता है, जिसमें सांप खुद ही उसमें घुस जाता है. सांप जिस तरह से पाइप के अंदर घुस रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि वो बिल में घुस रहा है. सांप पाइप के जरिए थैले में पहुंच जाता है और शख्स उसे थैले में भरकर गांठ मार देता है, फिर उसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ देता है.