कर्नाटक: मंदिर के पास मिली सात सिर वाले सांप की केंचुली, इसकी एक झलक पाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, देखें वीडियो
सांप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image))

बेंगलुरु: सात सिर वाले सांप (Seven-Headed Snake) के बारे में हिंदू धर्म के पौराणिक ग्रंथों और कथाओं में देखने और सुनने को मिलता है, लेकिन कर्नाटक (Karnataka) मेरीगौदान डोड्डी (Marigowdana Doddi) नाम के एक गांव (Village) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित एक मंदिर से पास से सात सिर वाले सांप की केंचुली (Seven-Headed Snake's Skin) मिली. देखते ही देखते सात सिर वाले सांप की केंचुल (Snake's Skin) मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बाद आसपास के कई गांवों के लोग इस पौराणिक सर्प (Mythological Snake) की एक झलक पाने की पहुंचने लगे. इस घटना के कुछ देर बाद ही यहां लोगों को जमावड़ा लग गया.

बताया जाता है कि सुबह के समय जब मंदिर का एक कर्मचारी परिसर की साफ-सफाई कर रहा था, तभी उसे मंदिर के पास बालप्पा (Balappa) नाम के एक व्यक्ति के खेत में सात सिर वाले सांप की केंचुली दिखाई दी.

सात सिर वाले सांप की मिली केंचुली- 

यहां के स्थानीय निवासी प्रशांत एमएन (Prashanth MN) का कहना है कि इस घटना से करीब 6 महीने पहले भी नाग की इसी तरह की केंचुली मिली थी. जहां से सांप की केंचुली मिली थी, उसी स्थान पर गांव वालों ने एक मंदिर भी बनवाया है. दरअसल, ग्रामीणों का मानना है कि उस स्थान पर कुछ विशेष दैवीय शक्तियां मौजूद हैं, लेकिन अब उनका यह विश्वास और भी पक्का हो गया है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के कल्याण में मिला दुर्लभ 2 मुंह वाला सांप, लोगों के उड़ गए होश: देखें VIDEO

हालांकि सर्प विशेषज्ञ रामू पी (Ramu P) ने बहु सिर वाले सांप के अस्तित्व की संभावना से इंकार किया है. उनका कहना है कि दो मुंह वाले सांप हैं, लेकिन वो भी बहुत दुर्लभ हैं. गौरतलब है कि इस पौराणिक सांप की केंचुली देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां पहुंचे. इतना ही नहीं जिस स्थान से केंचुली मिली है वहां मौजूद पत्थरों पर हल्दी कुमकुम लगाकर उसकी पूजा करते नजर आए.