महाराष्ट्र के कल्याण में मिला दुर्लभ 2 मुंह वाला सांप, लोगों के उड़ गए होश: देखें VIDEO
कल्याण में मिला दुर्लभ 2 मुंह वाला सांप

मुंबई (Mumbai) से सटे कल्याण (Kalyan) में एक दो मुहं वाला सांप मिला. यह दो मुंह वाला सांप कल्याण पश्चिम से सटे रौनक सिटी के इलाके में पाया गया है. हरीश जाधव और संदीप पंडित ने इस सांप को देखा. उन्होंने इस बारे में सर्प मित्रों को सूचित किया. सूचना पाकर सर्प मित्र घटनास्थल पहुंचे और सांप को पकड़ लिया. यह दो मुहं वाला रसेल वाइपर है. इस दो मुहं वाले सांप का एक वीडियो भी सामने आया है. यह एक प्रकार का दुर्लभ सांप है. जिसकी कीमत करोड़ों में होती है.

दरअसल दो मुहं वाले सांप आमतौर पर नहीं दिखते ये दुर्लभ होते हैं इसलिए इनकी कीमत अधिक होती है. यही कारण है कि इन सांपों की तस्करी भी की जाती है. इस तरह के दो मुहं वाले सांपो का जीना भी मुश्किल होता है. दो सिर होने के कारण सांप काफी धीरे चलते हैं. इन्हें अपने शिकार के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. दो सिर होने के कारण सांप काफी धीरे चलते हैं.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: रिहायशी इलाके में 3 फीट लंबा सफेद कोबरा मिलने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा गया. 

यहां देखें वीडियो-

यह सांप दिखने में बेहद ही अजीबोगरीब है. इस सांप के दो सिर, चार आंख हैं, लेकिन बॉडी एक है. दुर्लभ होने के कारण इस तरह के सांपों को हर वक्त शिकारियों से खतरा रहता है. दो सिर वाले सांपो का जीवनकाल आम तौर पर कम होता है क्योंकि उन्हें शिकारियों से बचने में और अपना शिकार ढूंढने में बहुत दिक्कत होती है. दो सिर वाले सांप में ज्यादातर एक सिर प्रमुख होता है और कुछ मामलों में दोनों सिर एक दूसरे को कोऑपरेट नहीं करते हैं.