शिवमोग्गा: अपने फसलों को पक्षियों और बंदरों से बचाने के लिए किसान कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कर्नाटक के एक किसान (Farmer) ने अपने फसलों को बचाने के लिए एक ऐसा नायाब तरीका निकाला है, जिसे जानने के बाद आप भी उसके इस तरकीब की सराहना करने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोग्गा (Shivamogga) स्थित नल्लूर गांव (Nallur village) में एक किसान ने बंदरों (Monkeys) के आतंक से परेशान होकर अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) को ही टाइगर बना दिया है, ताकि टाइगर (Tiger) बने कुत्ते को देखकर बंदर खेतों और फसलों से दूर रहें. उन्होंने अपने कुत्ते के ऊपर बाघ जैसी धारियां बना दी, जिससे वो कुछ हद तक टाइगर की तरह दिखने लगा.
किसान की बेटी का कहना है कि पहले बंदर उनके सभी फसलों को नष्ट कर देते थे और बंदरों को डराने का विचार करते हुए उन्होंने कुत्ते को टाइगर की तरह रंग दिया. कमाल की बात तो यह है कि उनका आयडिया काम कर गया और टाइगर बने कुत्ते को देखकर बंदर खेतों से दूर भाग खड़े हुए. यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: महिला के लिए मसीहा बना पालतू कुत्ता, तेंदुए ने किया हमला तो इस वफादार जानवर ने बचाई उसकी जान
फसलों को बचाने के लिए कुत्ते को बनाया टाइगर
Shivamogga: A farmer painted his dog to make it look like a tiger at Nallur village,Thirthahalli. Farmer's daughter says,'It was my father's idea to scare monkeys away. Earlier, monkeys used to destroy all our crops. Everyone in our village is replicating his idea." #Karnataka pic.twitter.com/oBH1rUlEUZ
— ANI (@ANI) December 2, 2019
गौरतलब है कि इस किसान के दिमाग से निकली यह नायाब तरकीब खेतों से बंदरों को दूर रखने में काम कर गई, जिसके बाद गांव के अन्य लोग भी उनके इस आयडिया की नकल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस किसान ने कुत्ते को टाइगर की तरह रंगने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल किया है. अब टाइगर बने कुत्ते को देखकर बंदर दूर से ही उल्टे पांव वापस लौट जाते हैं.