दार्जिलिंग: महिला के लिए मसीहा बना पालतू कुत्ता, तेंदुए ने किया हमला तो इस वफादार जानवर ने बचाई उसकी जान
कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान (Photo Credits: ANI)

दार्जिलिंग: कहते हैं कि इंसानों से ज्यादा वफादार जानवर (Animals) होते हैं और समय आने पर अपनी जान पर खेलकर वो अपनी वफादारी निभाते हैं. एक ऐसा ही अनोखा मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग (Darjeeling) से सामने आया है, जहां एक महिला के लिए उसका पालतू कुत्ता (Pet Dog) मसीहा बन गया. दरअसल, 14 अगस्त की रात अरुणा लामा (Aruna Lama) नाम की एक महिला के घर में अचानक से तेंदुआ (Leopard) घुस आया. फिर क्या था तेंदुए से घिरी अपनी मालकिन को देखते ही उसके पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं टाइगर (Tiger) नाम के इस पालतू जानवर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तेंदुए पर हमला भी बोल दिया. आखिरकार टाइगर की बहादुरी और हिम्मत की वजह से उसकी मालकिन की जान बच गई.

कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान- 

बताया जा रहा है कि अरुणा लामा को अपने घर के स्टोररूम में कोई आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने दरवाजा खोला तो तेंदुए को देखकर उनके होश ही उड़ गए और घबराहट में उन्होंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. यह देखते ही तेंदुए से अपनी मालकिन को बचाने के लिए टाइगर बीच में कूद पड़ा. आखिरकार कुत्ते की बहादुरी के आगे तेंदुए के हौसले पस्त हो गए और हार मानकर वह वहां से भाग निकला. यह भी पढ़ें: बिहार: कुत्ते ने मालिक के प्रति दिखाई वफादारी, जान बचाने के लिए सांप से जा भिड़ा

गौरतलब है कि तेंदुए के हमले में अरुणा को कुछ चोटें आई हैं, लेकिन उनके पालतू कुत्ते के कारण जान बच गई. टाइगर की इस बहादुरी और वफादारी के लिए अरुणा उसकी शुक्रगुजार भी हैं. उनकी बेटी का भी यही कहना है कि अगर टाइगर सही समय पर तेंदुए से उनकी मां की जान बचाने के लिए नहीं आता तो न जाने क्या हो जाता? फिलहाल अरुणा अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं.