कन्नौज, उत्तर प्रदेश, 6 अगस्त: कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में शनिवार शाम परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई. छह महीने पुरानी शादी के बाद ससुराल वालों के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि वे नवविवाहिता को सावन के पवित्र महीने में उसके मायके ले जाने आए थे. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लात-घूँसे चलने लगे. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है. घटना के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रेमचंद्र के बेटे प्रशांत शाक्य की शादी करीब छह माह पहले इटावा जिले के रजपुरा गांव निवासी शिवानी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल और मायके वालों के बीच संबंध खराब चल रहे थे. यह भी पढ़ें: Jalaun Shocker: विवाद में पत्नी को पति ने छत से फेंका, पिटाई के बाद दिया धक्का, महिला की हालत गंभीर, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर शिवानी के पिता महेश चंद्र और भाई सौरभ उसे लेने उसके ससुराल पहुंचे. इस दौरान शिवानी के जेवरों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. शिवानी के भाई का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के समय दिए गए गहने वापस नहीं कर रहे हैं, जबकि बहन मायके जाते समय उन्हें पहनना चाहती थी. जब उसने गहने मांगे तो ससुराल वालों ने उस पर चोरी का आरोप लगा दिया.
दहेज़ को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट
शादी क़े 6 माह बाद रिश्तो में पड़ी दरार तो गेस्ट हॉउस में हुई पंचायत.. यहाँ भिड़ गए दोनों पक्ष#viralvideo
UP क़े कन्नौज में शादी के महज छह महीने बाद रिश्तों में आई दरार ने एक गेस्ट हाउस को रणभूमि बना दिया। शाहजहांपुर निवासी प्रशांत और इटावा की शिवानी के बीच चल रहे विवाद को… pic.twitter.com/obt2UdzMxt
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 3, 2025
शिवानी ने छिबरामऊ थाने में तहरीर दी है. उसने अपने पति और सास पर मानसिक उत्पीड़न और गहने न लौटाने का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY