ये है दुनिया कि सबसे कीमती चॉकलेट, दाम जानकर छूट जाएंगे पसीने
दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट ( फोटो क्रेडिट- twitter )

चॉकलेट खाना सभी को पसंद हैं. फिर चाहे वो देश हो या विदेश. हर इंसान को चॉकलेट अच्छा लगता है. वैसे चॉकलेट भी कई प्रकार के होते हैं, कुछ महंगे तो कुछ सस्ते होते हैं. चॉकलेट का चलन अब ऐसा हो गया है कि जन्मदिन या किसी समारोह में दिए जाने वाले उपहारों में भी शामिल किया जाता है. लेकिन हम जीस चॉकलेट की बात कर रहे हैं अगर उसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट (Expensive Chocolate)  कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यह चॉकलेट कोई आम चॉकलेट नहीं है उसकी कीमत जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. किमत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उतने पैसे में आप एक कार खरीद सकते हैं. नहीं यकीन हो रहा है तो हम आपको बताते हैं. कहां और किसने बनाया है यह सबसे महंगा चॉकलेट.

बता दें कि आईटीसी (ITC) ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट पेश की है, इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. आईटीसी ने इस चॉकलेट को अपने फैबेल ब्रांड के तहत पेश किया है. आईटीसी के लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सिक्विज़िट चॉकलेट ने अपनी सीमित श्रृंखला की चॉकलेट ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राआर्डिनायर पेश की है. यह गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गई हैं. इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया गया है.

आईटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (चॉकलेट, कनफेक्शनरी, कॉफी और नयी श्रेणी) खाद्य विभाग अनुज रुस्तगी ने कहा कि फैबेल में हम नया बेंचमार्क स्थापित कर काफी खुश हैं. हमने सिर्फ भारतीय बाजार नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है. हम गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं. यह सीमित संस्करण हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में उपलब्ध होगा, इनमें 15 ग्राम की 15 ट्रफल्स होंगी. इस बॉक्स की कीमत सभी करों सहित एक लाख रुपये होगी. (भाषा इनपुट )