Video: कई शहरों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर है, ऐसे में नाले और नदियों में वाहनों के और लोगों के बह जाने की कई घटनाएं सामने आ रही है . अब ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक नाले में बहते -बहते बचा. ये घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर धरसेडी गांव की बताई जा रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स उफनते नाले से बाइक लेकर आ रहा होता है और तेज बहाव में वो बाइक लेकर पानी में गिर जाता है और वो और उसकी बाइक भी बहने लगती है.
इसी दौरान कुछ लोग दौड़कर आते है और उस शख्स की जान बचा लेते है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स के @chhattisgarh_mp नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े :Chittorgarh Viral Video: रील बनाने के चक्कर में 150 फीट गहरे झरने में गिरा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी
देखें वीडियो :
सूरजपुर- धरसेड़ी गांव में पुल के ऊपर बह रहे पानी में बाइक पार करते समय युवक बहने लगा। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई। #surajpur #heavyrain #Chhattisgarh #NeerajChopra #TOIMoneyMantra #FilatexFashionsShareSplit pic.twitter.com/4RfiWShojW
— UmeshMandavi (@chhattisgarh_mp) August 8, 2024
रोजाना सोशल मीडिया पर नाले में और नदी में लोगों के बहने के वीडियो सामने आ रहे है. इसमें वाहनचालकों की बड़ी लापरवाही भी दिखाई देती है. नदी , नाले उफान पर होने के बावजूद कई लोग लापरवाही करते हुए वाहन ब्रिज से लेकर जाते है. जिसके कारण बाढ़ में बहने की घटनाएं सामने आ रही है. इस वीडियो में भी लापरवाही साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.