Chittorgarh Viral Video: आज कल हर कोई रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है. इसके लिए वह जोखिम भरे स्थानों पर मोर-मोरनी की तरह नाचने या फिर सेल्फी लेने लगता है. इस दौरान वह भूल जाता है कि उसका यह फैसला उसकी जिंदगी पर कितना भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आया है. यहां बीते सोमवार को तेज बारिश के बीच रील बनाते समय एक युवक 150 फीट गहरे झरने में गिर गया. इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
हादसे की सूचना के बाद राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. युवक को ढूंढने के लिए पहले दिन 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया. युवक को ढूंढने के लिए आज फिर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.
रील बनाने के चक्कर में 150 फीट गहरे झरने में गिरा युवक
चित्तौड़गढ़ : सेल्फी और रील बनाने के लिए झरने के तेज बहाव में उतरा युवक करीब 150 फीट ऊंचे झरने से गिर गया. युवक को ढूंढने के लिए पहले दिन 7 घण्टा सर्च ऑपरेशन चला लेकिन उसका कहीं सुराग नही लगा. अंधेरा होने से रेस्क्यू रोक दिया गया. युवक को ढूंढने के लिए आज फिर रेस्क्यू शुरू किया… pic.twitter.com/2OJ5SkmLDh
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 6, 2024
झरने में बहे युवक के दोस्तों ने बताया कि वह भिलवाड़ा के भवानी नगर का रहने वाला कन्हैयालाल रेगर था. सोमवार को वह दोस्तों के साथ मानसून का मजा लेने मेनाल झरने पर आया था. यहां सेल्फी लेने और रील बनाने के चक्कर में वह झरने में उतरा था. इस दौरान पानी में उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद उसने सुरक्षा के लिए लगाई गई चेन को पकड़ लिया. लेकिन पानी की तेज बहाव में वह ज्यादा देर टिक नहीं पाया. कुछ ही मिनटों में उसका हाथ छूट गया और वह 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे गिर गया.