International Yoga Day 2019: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों ने कुत्तों के साथ किया योग, देखें वीडियो और तस्वीरें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 (Photo Credits: ANI/Twitter)

International Yoga Day 2019: आज दुनिया भर में पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) मनाया जा रहा है. योग दिवस (Yoga Day) के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रांची में योग किया और लोगों को फिटनेस का मंत्र दिया. पीएम मोदी के अलावा कई राजनीतिक हस्तियों ने अलग-अलग शहरों में योग किया और ग्लैमर इंडस्ट्री के मशहूर सितारे भी योग करते नजर आए. बात करें भारत की तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश योग के रंग रंगा हुआ नजर आ रहा है. योग दिवस के इस अवसर पर सरहद पर सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी योग किया, लेकिन यहां दिलचस्प बात तो यह है कि जवानों के साथ कुत्ते (Dogs) और घोड़े (Horses) भी योग करते हुए नजर आए.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों (ITBP Jawans) ने योग किया. इस मौके पर ये जवान कुत्तों और घोड़ों के साथ योग करते हुए नजर आए. यह भी पढ़ें: हर रोग का इलाज योग जानें किस रोग के लिए कौन-सा आसन करना है लाभदायक

ITBP के जवानों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ किया योग-

उधर योग दिवस के अवसर पर आर्मी डॉग यूनिट (Army Dog Unit) के जवान भी कुत्तों के साथ योग करते हुए दिखाई दिए. यहां जवानों के साथ कुत्ते भी योग करके फिटनेस का मंत्र देते हुए नजर आए.

आर्मी डॉग यूनिट के जवानों ने कुत्तों के साथ किया योग-

वहीं जम्मू में योग दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के डॉग स्क्वायड (Dog squad of Border Security Force) ने अपने प्रशिक्षकों के साथ योग किया. इस दैरान उनके साथ कुत्ते भी योग करते नजर आए. यह भी पढ़ें: Happy Yoga Day 2019 Wishes: योग भगाए रोग, प्रियजनों को भेजें ये प्रेरणादायक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages, Wallpapers, SMS और दें योग दिवस की शुभकामनाएं

योग करते हुए सीमा सुरक्षा बल के डॉग स्क्वायड जवान- 

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने से योग की मनमोहक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस मौके पर सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी योग करके इसके महत्व से लोगों को रूबरू कराते नजर आ रहे हैं. बेशक योग स्वस्थ और निरोगी जीवन का मुख्य आधार है, इसलिए योग को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं, क्योंकि जो रोजाना योग करता है बीमारियां उससे कोसों दूर भागती हैं.