
Viral Video: गाजीपुर में इन दिनों एक चाय की दूकान का नाम काफी चर्चा में है. आने जानेवाले लोग इस दूकान पर रुकते है और दूकान का नाम देखकर हैरान हो जाते है. इस दूकान का नाम 'बेवफा चायवाला है. ये दूकान गाजीपुर के मरदह इलाके में है. यहांपर लोग नाम पढ़कर ही रुक जाते है और चाय पीकर ही जाते है. यहांपर चाय के दो अलग अलग रेट है.
एक में प्रेमी जोडों के लिए 15 रूपए की चाय है तो वही प्यार में धोखा खानेवाले लोगों को 10 रूपए में चाय दी जाती है. सोशल मीडिया पर इस ठेले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सस्पेंड पुलिस इंस्पेक्टर मोहित यादव ने लगाई चाय की दूकान, पिछले दिनों पुलिस स्टेशन के बाहर रोते हुए किए थे सीनियर्स पर आरोप, झांसी का वीडियो हुआ वायरल
चाय की दूकान के नाम की शहर में चर्चा
गाजीपुर में एक चाय वाला बना चर्चा का विषय
"बेवफा चाय वाला" के नाम से खोली है दुकान
प्यार में धोखा खाने वालो को 10 रुपए की चाय
प्रेमी जोड़ों के लिए 15 रुपए रेट है चाय की
दुकान पर प्यार में धोखा खाने वाले ज्यादा आ रहे है : दुकानदार
हाइवे किनारे मरदह में सर्विस रोड पर 15 दिन… pic.twitter.com/i1QAot5DHF
— News1India (@News1IndiaTweet) March 3, 2025
चाय मालिक की दिलचस्प है कहानी
गाजीपुर में स्थित इस दूकान के मालिक पिंटू प्रजापति है. इस चाय की दूकान का नाम उनके जीवन की एक घटना से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक़ जब पिंटू 12वीं में पढ़ते थे तो एक लड़की से प्यार करते थे. उस लड़की से जब इन्होने अपने प्यार का इजहार किया तो उन्होंने पिंटू को बेवफा कहकर ठुकरा दिया. जिसके बाद इन्होने जब दूकान लगाई तो इन्होने अपनी दूकान का नाम 'बेवफा चायवाला रखा.
सोशल मीडिया पर और शहर में दूकान के नाम की हो रही है चर्चा
इस दूकान का नाम अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इस नाम की चर्चा भी अब शहर भर में हो रही है. लोग इस नाम को देखने के लिए चाय की दूकान पर पहुंच रहे है और चाय की चुस्की ले रहे है.