VIDEO: सस्पेंड पुलिस इंस्पेक्टर मोहित यादव ने लगाई चाय की दूकान, पिछले दिनों पुलिस स्टेशन के बाहर रोते हुए किए थे सीनियर्स पर आरोप, झांसी का वीडियो हुआ वायरल
Credit-(X,@bstvlive)

झांसी, उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों झांसी के नवाबाद थाने के बाहर सस्पेंडेड पुलिस इंस्पेक्टर ने थाने के बाहर बैठकर रो रोकर सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का और गालियां देने का आरोप लगाया था. यही इंस्पेक्टर एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने पुलिस स्टेशन से कुछ ही दुरी पर चाय की दूकान लगाई  है. सड़क के किनारे एक टेबल पर गैस सिगड़ी रखकर वे चाय बेचते हुए नजर आएं. इस दौरान उन्होंने कहा की ,' मैं किसी भी ऑफिस में जाता हूं तो मेरे ऊपर आरोप लगाएं जाते है और जांचे खोली जा रही है.

उन्होंने कहा की एसएसपी साहब को निवेदन दिया था, उन्होंने लिया नहीं, फिर डीआईजी साहब को निवेदन दिया है की ,' मैं सस्पेंड होने के दौरान फुल टाइम कुछ व्यवसाय करूंगा. इसके साथ यादव ने कहा की ,' मैं सैलरी भी नहीं लूंगा. उन्होंने मीडिया से कहा की ,' आपके कारण मेरा धंदा गड़बड़ हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: पुलिस स्टेशन के बाहर नीचे बैठकर रोता दिखा सस्पेंड पुलिस अधिकारी, सीनियर्स पर लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप, झांसी का वीडियो आया सामने

पुलिस इंस्पेक्टर ने लगाई चाय की दूकान 

सीनियर अधिकारी पर लगाएं थे गंभीर आरोप

इंस्पेक्टर मोहित यादव ने पिछले दिनों अपने सीनियर अधिकारियों पर काफी आरोप लगाएं थे. उन्होंने कहा था कि छुट्टी की अनुमति के लिए जब वे पुलिस लाइन में रिजर्व इंस्पेक्टर के पास गए, तो वहां उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई.उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया, लेकिन किसी ने उसे स्वीकार नहीं किया.

पत्रकारों से कहा चाय पीनी हो तो बताओ

इस दौरान यादव चाय बनाते हुए पत्रकारों से कहते है. चाय पीनी हो तो बताओ. उन्होंने कहा की मेरी पत्नी और मेरा मोबाइल फ़ोन टेप हो रहा है. जैसे की मैं कोई क्रिमिनल हूं.उन्होंने कहा की मेरा गुजारा नहीं हो रहा है, इसलिए निलंबन के दौरान मैं ये काम कर रहा हूं.उन्होंने कहा की मेरे दो बच्चे है, वह पढ़ रहे है. इसलिए मुझे ये करना पड़ रहा है.