VIDEO: पुलिस स्टेशन के बाहर नीचे बैठकर रोता दिखा सस्पेंड पुलिस अधिकारी, सीनियर्स पर लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप, झांसी का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@KhabarBharti24)

झांसी, उत्तर प्रदेश: आपने पुलिस से परेशान नागरिकों को रोते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन पुलिस अधिकारी अपने दुसरे पुलिस अधिकारियों से परेशान होने के मामले बहुत कम देखने को मिलते है. झांसी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस स्टेशन के बाहर ही सस्पेंड पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहित यादव रो रोकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर आरोप लगा रहे है. जानकारी के मुताबिक़ मोहित यादव झांसी के नवाबाद थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वे जमीन पर बैठ गए और रो-रोकर अपनी सीनियर पुलिस अधिकारी पर गाली गलौज करने के आरोप लगाएं.

मोहित यादव ने यह भी आरोप लगाया कि महिला अधिकारी स्नेहा तिवारी और सुदा मला उन्हें गंदी-गंदी गालियां देती हैं. उन्होंने कहा कि इन गालियों की भाषा इतनी आपत्तिजनक है कि कोई भी सभ्य व्यक्ति ऐसा नहीं कहेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें दो साल से प्रताड़ित किया जा रहा है और बिना किसी कारण के निलंबित किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @KhabarBharti24 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Shocker: हड्डी के डॉक्टर ने कर दिया प्रेग्नेंट महिला का ऑपरेशन, हुई मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा

पुलिस अधिकारी ने रो रोकर लगाएं अधिकारीयों पर आरोप

सीनियर अधिकारी पर लगाएं गंभीर आरोप

सब-इंस्पेक्टर मोहित यादव ने खुलासा किया कि छुट्टी की अनुमति के लिए जब वे पुलिस लाइन में रिजर्व इंस्पेक्टर के पास गए, तो वहां उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई.उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया, लेकिन किसी ने उसे स्वीकार नहीं किया.मोहित यादव ने कहा कि उन्होंने आरए साहब से बात करने की कोशिश की और पूछा कि उनकी छुट्टी क्यों नहीं स्वीकृत की जा रही. इस पर आरए साहब ने कहा कि उच्च अधिकारियों ने मना किया है. मोहित यादव ने अनुरोध किया कि उनकी एप्लीकेशन ऊपर के अधिकारियों को भेजी जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके. लेकिन इसके बजाय, उन्हें धमकियां दी गईं.

पुलिस अधीक्षक का बयान

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर मोहित यादव 2012 बैच के हैं और मृतक आश्रित के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी.वर्तमान में उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही के चलते चार जांचें चल रही हैं.पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मोहित यादव पर पहले भी तीन बार मिसकंडक्ट के आरोप लग चुके हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को पुलिस लाइन में गणना कार्यालय में भी मोहित यादव ने अभद्रता की और आरई के साथ मारपीट की.

आरई की तहरीर पर मोहित यादव के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोहित यादव द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उनके अनुशासनहीन व्यवहार के कारण पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मोहित यादव ने खुद अपनी एप्लीकेशन में सशर्त इस्तीफा दिया था, जिसकी जांच की जा रही है.पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और सभी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.