एल्कोहल यानी शराब (Alcohol) को आमतौर पर पुरुषों का ड्रिंक माना जाता है, लेकिन जब बात शराब पीने की होती है तो इसे पुरुषों के साथ महिलाएं भी पीती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब शराब पीने के लिए उम्र के साथ-साथ लिंग भी अहम भूमिका निभाने लगा है. हाल ही में Ardor 29 नाम के एक भारतीय पब ने देश की पहली महिला बीयर (female beer) का आविष्कार किया है. इस ड्रिंक को लॉन्च करने के साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि यह पुरुषों के बीयर की तरह स्वाद में कड़वा और स्ट्रॉन्ग (strong and bitter taste) बिल्कुल भी नहीं है. यह एल्कोहल की तरह मीठा और सौम्य है.
दरअसल, गुड़गांव के सेक्टर 29 में स्थित Ardor 29 एक रेस्टोरेंट बार है, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही है. चर्चा की वजह भी बेहद खास है, क्योंकि इस पब ने अपने मेनू में एक नया ड्रिंक (beverage) पेश किया है, जिसे फीमेल बीयर कहकर बेचा जा रहा है. पब द्वारा दावा किया जा रहा है कि फीमेल बीयर स्वाद में मीठी और सौम्य है, जिसका स्वाद महिलाओं को पसंद आएगा.
इस पब ने फीमेल बीयर की घोषणा भी कुछ इस अंदाज में की है कि लोगों का ध्यान न चाहते हुए भी इसकी तरफ खींचा चला आए. इस बीयर की घोषण करते हुए कहा गया है कि वो दिन गए जब बीयर को पुरुषों का ड्रिंक माना जाता था, क्योंकि यह स्वाद में कड़वा और स्ट्रॉन्ग होता है, लेकिन अब सुंदर महिलाओं के लिए अब हमारे पास बीयर कॉकटेल है.
देखिए Ardor 29 का यह पोस्ट-
फीमेल बीयर को प्रमोट करने के लिए बनाए गए इस पोस्ट में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे यह लोगों की नफरत पाने में कामयाब रहा है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस कॉकटेल को लेकर किए गए पोस्ट को देखने के बाद लोगों की अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यह भी पढ़ें: आइस्क्रीम को जूठा कर उसे सुपरमार्केट के फ्रिजर में रखकर चलती बनी महिला, यह वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
फीमेल बीयर पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
No one:
Absolutely no one:
Gurugram brewpub: LET'S MAKE A "FEMALE" BEER BECAUSE WOMEN CAN'T DRINK "BITTER AND STRONG" BEER LIKE MEN. pic.twitter.com/TxpUUhzREZ
— Ram Vaidyanathan (@zoopertrip) July 18, 2019
India's first 'female beer' everyone.
Will it have some curfew hours to serve? Or the glass be judged for being 'too long' or 'too short'? pic.twitter.com/IydBiVuURo
— 𝘼𝙖𝙦𝙞𝙗 𝙍𝙖𝙯𝙖 𝙆𝙝𝙖𝙣 (@aaqibrk) July 19, 2019
Whoever tried giving me this will find their faces covered with it 😉☺️ https://t.co/9rpPZ2QW58
— Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽 (@AGirlOfHerWords) July 19, 2019
INDIA'S FIRST FEMALE BEER.
Lediss pls say bye bye to feminism you have won
— ennui malik (@BucketheadCase) July 19, 2019
एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया...ब्रांड्स, क्या आप कृपया हमें अकेला छोड़ सकते हैं. हम महिला बीयर या महिला कुछ भी नहीं चाहते हैं. वैसे भी यह न तो स्ट्रॉन्ग है और न ही कड़वा... लोगों सुनों, इससे तो अच्छा है कि जूस पीया जाए.
गौरतलब है कि इस पोस्ट को देखकर अधिकांश लोग हैरत में पड़ गए कि क्या वास्तम नें महिला बीयर होती है? आखिर एक ड्रिंक महिला या पुरुष कैसे हो सकता है? इस पोस्ट को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा और ड्रिंक में जेंडर का इस्तेमाल करने के चलते यह काफी सुर्खियां बटोर रहा है.