आइस्क्रीम (Ice Cream) बहुत लोगों को पसंद आती है और लोग इसे खरीदकर बड़े ही चाव से खाते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद किसी भी सुपरमार्केट (Supermarket) से आइस्क्रीम खरीदने से पहले आप कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक महिला सुपरमार्केट में आइस्क्रीम के डिब्बे (Ice Cream Tub) को उठाती है और उसके ढक्कन को खोलकर आइस्क्रीम चाटती है, फिर ढक्कन बंद करके आइस्क्रीम के डिब्बे को फ्रिजर में रखकर वहां से निकल जाती है. महिला की इस करतूत को देखने के बाद आइस्क्रीम ब्रांड और पुलिस दोनों ही उसकी तलाश कर रही है.
बता दें कि जब से इस वीडियो क्लिप को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है तब से इसे 11 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. दरअसल, ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला ब्लू बेल (Blue Bell) आइस्क्रीन के एक टब से ढक्कन हटाती है, फिर उसके ऊपरी पर्त को अपनी जीभ से चाटती है और इसके बाद उसे फ्रिजर में वापस रख देती है और हंसते हुए वहां से निकल जाती है. इस वीडियो में एक शख्स की आवाज भी सुनाई देती है जिसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसे चाटो और फिर कहता है कि इसे वापस रखो... इसे वापस रखो...
आइस्क्रीम चाटती हुई महिला-
What kinda psychopathic behavior is this?! pic.twitter.com/T8AIdGpmuS
— Optimus Primal (@BlindDensetsu) June 29, 2019
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है और न ही इस बात का खुलासा हो पाया है कि ट्विटर उपयोगकर्ता के पास यह वीडियो कैसे आया, लेकिन उसने अपने ट्वीट में लोगों से सवाल किया है कि यह कैसा मनोरोगी व्यवहार है. इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. यह भी पढ़ें: पूर्व पत्नी के प्राइवेट पार्ट से आती है 'नमकीन मछली' जैसी गंध, पति के इस बयान पर आगे जो हुआ...
ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
do not pass go, straight to the electric chair
— Isaac (@WorldofIsaac) June 29, 2019
What kinda psychopathic behavior is this?! pic.twitter.com/T8AIdGpmuS
— Optimus Primal (@BlindDensetsu) June 29, 2019
आइस्क्रीम ब्रांड ब्लू बेल की प्रतिक्रिया-
Hello! We want to thank our consumers for alerting us to the recent food tampering incident. We take this issue very seriously and are currently working with the appropriate authorities. For more information, please click here https://t.co/bs2Uaq6BiR
— Blue Bell Ice Cream (@ILoveBlueBell) July 1, 2019
गौरतलब है कि आइसक्रीम ब्रांड ब्लू बेल का कहना है कि उन्होंने इस मसले को बेहद गंभीरता से लिया है. इस मामले में महिला की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही कहा कि खाद्य सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम एक सुरक्षित उत्पाद प्रदान करने और अपने उपभोक्ताओं के विश्वास को कायम रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. फिलहाल वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान नहीं हो पाई है.