Coronavirus के संक्रमण से घबराए शख्स ने पत्नी को किया बाथरूम में बंद, महिला ने कॉल कर बुलाई पुलिस
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Outbreak: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. आए दिन इस जानलेवा वायरस से संक्रमण (Virus Infection) के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना वायरस से 80 हजार से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की खबर है और तीन हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राजधानी दिल्ली और नोएडा में भी कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोग इस जानलेवा संक्रमण से बेहद खौफजदा हैं. इससे बचने के लिए लोग अजीबो-गरीब हरकतें करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के डर से अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया.

दरअसल, यह मामला यूरोप (Europe)  के लीथुआनिया के लिवनिअस का है. बताया जाता है कि जिस शख्स (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को बाथरूम (Bathroom) में बंद किया था उसने एक चीनी महिला से मुलाकात की थी. डेली मेल (Daily Mail) की रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी के घर लौटते ही शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमण के डर से पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया. जिसके बाद बाथरूम में बंद महिला ने किसी तरह पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी और तब जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बाथरूम से बाहर निकाला. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: चीन में डिलीवरी बॉय ग्राहकों को ऐसे दे रहा है पार्सल, वीडियो वायरल

जब पुलिस ने शख्स से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो पति ने दावा किया कि उसने डॉक्टर से बात करने के बाद उसकी सलाह पर ही पत्नी को बाथरूम में बंद किया था. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में पता लगाने के लिए महिला की जांच कराई गई, लेकिन उसमें इस वायरस के संक्रमण का कोई लक्षण नहीं मिला. कोरोना वायरस के खौफ से डरे हुए पति पर महिला ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की, इसलिए उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. यह भी पढ़ें: Coronavirus से सुरक्षा के लिए कौन सा मास्क है सबसे ज्यादा असरदार, किसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल

गौरतलब है कि चीन से वुहान से फैले कोरोना वायरस ने चीन में विकराल रूप धारण कर लिया है और भारी तादात में लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं. यह वायरस दुनिया के कई हिस्सों में तेजी से अपने पैर पसार रहा है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव चीन के लोगों और इस देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. चीन में लोगों की आवाजाही ठप हो गई है, कई दुकानों और फैक्ट्रियों में काम बंद हो गया है.