बरसात के मौसम (Rainy Season) में अक्सर जहरीलें सापों (Snakes) के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. दरअसल, बारिश के चलते सांपों के बिल में पानी भर जाता है, जिसके कारण अधिकांश सांप (Snake) रिहायशी इलाकों में चले आते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक अजगर (Python) का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो कुछ अलग और खास है, क्योंकि वायरल हो रहे इस वीडियो में अजगर भारी भोजन करने के बाद खुद को ठंडा करने के लिए ऐसा कुछ करता है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियों में एक विशाल अजगर (Giant Python) भारी भोजन (Heavy Meal) करने के बाद एक छोटे से कुएं (Small Well) में जाकर खुद को ठंडा करने की कोशिश करते हुए दिखाई देता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बड़े भोजन के बाद खुद को ठंडा करने की कोशिश करता एक विशाल अजगर... इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने अजगर के मेन्यू के बारे में पूछ लिया है तो किसी ने पूछा है कि इस भोजन को पचाने में कितना समय लगेगा? यह भी पढ़ें: भूखे अजगर ने देखते ही देखते निगल लिया पूरा हिरण, दुधवा नेशनल पार्क से वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
देखें वीडियो-
A huge python after a meal to cool itself... pic.twitter.com/OwvmAmEyjk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 14, 2020
करीब 1 मिनट 36 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर के पेट में सूजन दिखाई दे रही है. हालांकि यह सूजन भारी भोजन करने की वजह से आई है. खाना खाने के बाद वो रेंगते हुए पानी के पास पहुंचता है और पानी के भीतर जाकर खुद को ठंडा करने की कोशिश करता है. अजगर को देखकर यह स्पष्ट है कि भोजन के बाद उसके पेट का आकार और वजन काफी बढ़ गया है, जिसके कारण उसे पानी के छोटे कुएं के पास पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.