भूखे अजगर ने देखते ही देखते निगल लिया पूरा हिरण, दुधवा नेशनल पार्क से वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
भूखे अजगर ने हिरण को निगला (Photo Credits: Twitter)

प्रकृति और वन्यजीव अनोखे तरीके से अपना काम करते हैं, जिसके बारे में आम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. आमतौर पर बड़े जानवर छोटे जानवरों को मारकर खाते हैं, जिससे इकोसिस्टम सही तरीके से काम करता है. आपने भी कई बड़े जानवरों द्वारा छोटे जीवों को मारकर खाए जाने की खबरें सुनी या देखी होंगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भूखा बर्मीज अजगर (Burmese python) देखते ही देखते पूरे हिरण को निगल जाता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service officer) प्रवीण कस्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अत्यधिक भूखा बर्मीज अजगर देखते ही देखते पूरे हिरण को निगल गया. यह वीडियो दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस प्रवीण कस्वां (IFS Parveen Kaswan) ने कहा- अविश्वसनीय... यह बर्मीज अजगर बहुत भूखा था, इसलिए एक पूरे हिरण को निगल गया. यह वीडियो दुधवा से भेजा गया गया है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 16 फीट लंबे अजगर ने जब अचानक बकरी को जिंदा निगल लिया: देखें Video

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 13 फीट लंबे अजगर ने निगल लिया कुत्ता, देखें Video

गौरतलब है कि बर्मीज अजगर दुनिया में सांपों की पांच सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है और यह दक्षिण पूर्व एशिया में प्रमुख रूप से पाया जाता है. साल 2009 तक इसे पायथन मोलुरस (Python molurus) की उप-प्रजाति माना जाता था, लेकिन अब इसे एक विशिष्ट प्रजाति से संबंधित माना जाता है. पिछले साल महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जंगल में सांप की लड़ाई का एक भयानक वीडियो कैमरे में कैद हुआ था, जिसमें एक अजगर को तालाब से पानी पी रहे हिरणों के झुंड में एक हिरण पर हमला करते हुए देखा गया था.