Crow Viral Video: घड़े में कंकड़ डालकर अपनी प्यास बुझाने वाले प्यासे कौए (Crow) की कहानी तो आपने सुनी ही होगी, इस कहानी से एक बात तो साफ है कि कौआ एक समझदार पक्षी (Intelligent Bird) है. जी हां, कौए अपनी समझदारी और अद्भुत कौशल के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में एक कौए का वीडियो तेजी से वायरल (Crow Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यह कौआ कितना समझदार है. कौए की समझदारी को देख आप भी उसके कायल हो जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक कौआ पल भर में पजल (puzzle) सॉल्व करके सबको हैरान करता नजर आ रहा है और उसे ऐसा करते देख आप भी उसके आईक्यू लेवल (IQ Level) की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है बुद्धिमान कौवा पहेली हल करता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 13k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वे सबसे समझदार पक्षी होते हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- वाह... यह भी पढ़ें: Crow Viral Video: कौए को लगी प्यास तो इंसानों की तरह नल खोलकर पीने लगा पानी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Intelligent crow solves the puzzle.𓅨🧩🤯 pic.twitter.com/1rilx4TGnH
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) April 21, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौए के सामने एक पजल बॉक्स रखा है, जिसके अलग-अलग शेप बने हुए हैं. बॉक्स में नजर आ रहे शेप्स को भरने के लिए बाहर पजल रखे हुए हैं, जिसे कौआ आसानी से उठाता है और बहुत आसानी से पजल को सॉल्व कर लेता है. पक्षी ऐसा करके न सिर्फ अपनी समझदारी का परिचय देता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि आईक्यू लेवल के मामले में वो इंसानों से बिल्कुल भी पीछे नहीं है.