Benefits of Wearing Mask: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का दंश लगभग पूरी दुनिया झेल रही है और इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है. अभी तक इस वायरस (Coronavirus) की कोई कारगर दवा तो नहीं आई है, लेकिन इससे बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) और मास्क (Mask) के इस्तेमाल को सबसे कारगर उपाय माना गया है. कोरोना संक्रमण से बचने और इसके प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है. इसी से जुड़ा यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) द्वारा बनाया गया एक एनिमेटेड वीडियो (Animated Video) सामने आया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर फेस मास्क पहनने के फायदों से लोगों को रूबरू कराता है. इसके साथ ही बताया गया है कि मास्क न पहनने के कितने घातक परिणाम हो सकते हैं. इस वीडियो को देखकर आप इस बात को बखुबी समझ सकते हैं.
कोरोना वायरस से बचने के लिए सिर्फ मास्क पहनना ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि मास्क सही तरीके से पहना जाए, वरना आप वायरस से संक्रमित हो सकते हैं या फिर दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. जैसा कि इस वीडियो में एक शख्स मास्क पहने हुए तो दिख रहा है, लेकिन उसने मास्क से अपनी नाक को नहीं ढका, जिससे वायरस उसके भीतर आसानी से प्रवेश कर सकता है. वहीं इसमें एक अन्य व्यक्ति जो बगैर मास्क के लिए घर से निकल जाता है वो सार्वजनिक स्थान पर छींकता है, जिससे वायरस हवा में फैल जाता है.
देखें वीडियो-
Educational video on the benefits of wearing a mask. Please share it with your followers. @PriyankaJShukla @ParveenKaswan @SudhaRamenIFS @mvraoforindia @sravani950570 @telugulessaa pic.twitter.com/tP4ag6ySqT
— Prashanth Vemuganti (@prashanthpsi) September 1, 2020
उधर इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे के साथ इन दोनों व्यक्तियों के पास से गुजरती है, लेकिन वो मास्क से अपने और अपने बच्चे को ठीक से कवर किए हुए है, इसलिए वायरस उसे संक्रमित नहीं कर पाता है. घर लौटने के बाद महिला अपने और अपने बच्चे के हाथ को अच्छी तरह से धोती है, फिर वो मास्क को साबून और पानी से ठीक तरह से साफ करती है. यह भी पढ़ें: How To Make Mask At Home: कोरोना संकट के बीच अपनी सुरक्षा के लिए अपने हाथों से बनाएं मास्क, देखें इसे बनाने की आसान विधि
बहरहाल, नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चेहरे पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही एक अंतराल पर बार-बार अपने हाथों को साबून पानी या हैंड सैनिटाइजर से साफ करना भी अनिवार्य है. गौरतलब है कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है कि अगर आप किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क से चेहरा कवर करके निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार अच्छे से साफ करें.