![How To Make Mask At Home: कोरोना संकट के बीच अपनी सुरक्षा के लिए अपने हाथों से बनाएं मास्क, देखें इसे बनाने की आसान विधि How To Make Mask At Home: कोरोना संकट के बीच अपनी सुरक्षा के लिए अपने हाथों से बनाएं मास्क, देखें इसे बनाने की आसान विधि](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/mask-tutorials-380x214.jpg)
How To Make Mask At Home: दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) का कहर जारी है और इस संक्रमण की चपेट में आनेवालों की तादात में तेज रफ्तार से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. आलम तो यह है कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के मामले में भारत दुनिया में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. कोविड-19 (COVID-19) के आंकड़ों में अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) के बाद भारत तीसरे स्थान पर है. मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7.19 लाख के पार पहुंच गई है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है, जबकि 20,160 लोग अब तक इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने, हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल करने और मास्क (Mask) पहनने पर जोर दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में मास्क (Face Mask) पहनना हर किसी के लिए अनिवार्य माना जा रहा है, क्योंकि मास्क व्यक्ति को संक्रमित होने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मार्केट में एन 95 मास्क (N95 Mask) से लेकर कई तरह के मास्क (Masks) उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन आप कोरोना संकट की घड़ी में अपनी सुरक्षा के लिए घर पर अपने हाथों से भी मास्क तैयार कर सकते हैं. आप वीडियो में बताए गए आसान विधि से मास्क बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
देखें घर पर मास्क बनाने का तरीका
View this post on Instagram
How to make face mask at home, Can be substitute to expensive mask #corona #coronavirus #facemask
यह भी पढ़ें: Coronavirus: बाजार में नहीं मिल रहा फेस मास्क, तो जानें इमरजेंसी में घर में खुद से बनाने का तरीका
ऐसे आसानी से बनाएं फेस मास्क
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने यहां तक कि बात करने के दौरान ये घातक वायरस हवा में फैल जाते हैं और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं, इसलिए संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के तौर पर मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. आप अपने घर पर कपड़ों से मास्क बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस से सुरक्षा के तौर पर एन95 मास्क के उपयोग को ज्यादा प्रभावी माना गया है. इस मास्क को हवा में मौजूद 95 फीसदी छोटे कणों को अवरुद्ध करने में कारगर माना जाता है.