Coronavirus: बाजार में नहीं मिल रहा फेस मास्क, तो जानें इमरजेंसी में घर में खुद से बनाने का तरीका
घर में मास्क बनाने का तरीक (Photo Credits: PTI)

How To Make Face Mask At Home: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अभी तक दुनिया भर में 6 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. भारत में 100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और अभी तक दो लोगों अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बताया जाता है कि चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से ही लोगों को फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. भारत में पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं और ऐसे में लोगों में डर भी बढ़ गया है. लोगों में फेस मास्क खरीदने की होड़ लग गई है, जिससे दुकानों पर ये आसानी से मिल नहीं पा रहा. हैंड सैनिटाइजर की ही तरह फेस मास्क भी कई दुकानों के स्टॉक से बाहर है.

हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि हर किसी को मास्क पहन ने की जरुरत नहीं है, मगर फिर भी अगर कोई इसे पहनना चाहता है और बाजार में उपलब्ध नहीं है तो वे घर में टेम्पररी मास्क बना सकते हैं. इमरजेंसी के समय हम आपको बता रहे हैं कि आप फेस मास्क घर में ही कैसे बना सकते हैं.

घर में फेस मास्क बनाने का तरीका जानने के लिए देखें ये वीडियो...

 

View this post on Instagram

 

How to make face mask at home, Can be substitute to expensive mask #corona #coronavirus #facemask

A post shared by Abdul Kadir (@abdulkadir_shaikh) on

यह केवल अस्थाई ऑप्शन है, मेडिकल से लिया हुआ फेस मास्क ही खरीदना उचित है. यह आप मास्क उपलब्ध नहीं होने पर बना सकते हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर भारत के कई राज्यों के स्कूल, कॉलेज, मॉल, पब, जिम, स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं. कई ऑफिसों में कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर इकट्ठा होने से भी मना किया गया.