Viral Video: जंगलों (Forests) की अंधाधुंध कटाई और अतिक्रमण के चलते वन्यजीवों (Wildlife) के जीवन पर संकट पैदा होने लगा है. ऐसे में जंगली जानवर (Wild Animals) कई बार इंसानों को जंगलों के आस-पास देखकर आक्रोश में आ जाते हैं. खासकर हाथियों (Elephants) की बात करें तो बेशक उन्हें पारिवारिक और समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन वो अपने गुस्से के लिए भी मशहूर हैं. हाथी अपने इलाके में किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो वो उसे सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. हाथियों का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नदी किनारे इंसानों को देखकर हाथियों का आक्रोश भड़क उठा और उन्हें भगाने के लिए पूरा झुंड (Herd of Elephants) इंसानों के पीछे दौड़ पड़ा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी साकेत ने ट्विटर पर शेयर किया है और देखते ही देखते यह वायरल हो गया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'अपनी ही भूमि में बेघर'. तेजी से घटते आवासों और तेजी से लुप्त हो रहे गलियारों का दुखद परिणाम. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 72 लोगों ने रीट्वीट और 382 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के इरादे से शेर ने किया नन्हे हाथी पर हमला, आगे जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
'Homeless in their own land'.
The tragic fallout of fast depleting habitats and rapidly vanishing corridors.#Elephants #RightToPassage #Wildlife #SMForward #Kotdwara #Uttarakhand @susantananda3 @rameshpandeyifs pic.twitter.com/Zdfh4xMgDO
— SAKET (@Saket_Badola) June 26, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल के बीच एक नदी बह रही है और वहां हाथियों का एक झुंड दिखाई दे रहा है. नदी के उस पार कुछ लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही हाथियों की नजर उन लोगों पर पड़ती है उनका आक्रोश भड़क उठता है. अपने इलाके में इंसानों के अतिक्रण से गुस्साया हाथियों का पूरा झुंड लोगों को वहां से भगाने के लिए उनके पीछे दौड़ने लगता है. हाथियों को अपने पीछे आते देख लोग वहां से भागने लगते हैं. हाथियों का झुंड काफी दूर तक उनका पीछा करता है, लेकिन लोग अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो जाते हैं.