इंटरनेट के इस दौर में अगर किसी को कुछ भी सर्च करना हो तो वो गूगल का सहारा लेता है. दिमाग में कोई सवाल हो तो गूगल झटके में उसका जवाब दे देता है. देश और दुनिया में किसी भी चीज से जुड़ी जानकारी गूगल (Google) पर सर्च की जा सकती है, इसलिए कहा जाता है कि सर्च इंजिन गूगल के पास हर सवाल का जवाब है. वैसे गूगल अपने सर्च रिजल्ट (Search Result) को लेकर हर साल एक रिपोर्ट जारी करता है और पिछले साल की रिपोर्ट में महिलाओं (Women) को लेकर कई दिलचस्प खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की करीब 6 करोड़ महिलाएं किसी न किसी चीज के लिए इंटरनेट (Internet) की मदद लेती हैं. इसके अलावा बताया गया है कि जब लड़कियां अकेले होती हैं तो वो इंटरनेट पर कौन सी चीजें सबसे ज्यादा सर्च करती हैं.
करियर संबंधी जानकारी
गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियां बचपन से ही अपने करियर को लेकर फोकस हो जाती हैं, इसलिए अपने करियर को तवज्जो देने वाली लड़कियां अपने करियर से संबंधित जानकारियां इंटरनेट पर सर्च करती हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है वो गूगल पर इसी सब्जेक्ट पर सर्च करना पसंद करती हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग
जिन लड़कियों का शॉपिंग करने का कुछ ज्यादा ही शौक है वो अकेले में या अपने खाली समय में इंटरनेट पर शॉपिंग से जुड़ी चीजें सर्च करने में जुट जाती हैं. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जाकर लड़कियां नए डिजाइन, नए कलेक्शन और ऑफर्स के बारे में सर्च करती हैं. यह भी पढ़ें: लड़कियां घर पर अकेले में करती हैं ऐसी हरकतें, उनके इस राज का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते
ब्यूटी टिप्स
शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी, जो सुदंर नहीं दिखना चाहती. जी हां, हर लड़की चाहती है कि वो सबसे अलग और सबसे ज्यादा सुंदर दिखे, इसलिए वो ब्यूटी टिप्स के लिए इंटरनेट की मदद लेती हैं. गूगल पर लड़कियां सबसे ज्यादा फैशन, ट्रेंड्स, ब्यूटी ट्रीटमेंट, घरेलू नुस्खे जैसे ब्यूटी टिप्स को सर्च करती हैं.
मेहंदी डिजाइन
अधिकांश लड़कियों को अपने चेहरे के साथ-साथ अपने हाथों की सुंदरता को निखारने का भी शौक होता है. हाथों में मेहंदी रचाने की शौकीन लड़कियों को जब भी मौका मिलता है वो गूगल पर लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन्स तलाशने लगती हैं.
रोमांटिक म्यूजिक
सजने-संवरने का शौक रखने वाली लड़कियां म्यूजिक भी पसंद करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों में म्यूजिक भी शामिल है. हालांकि लड़कियां इंटरनेट पर रोमांटिक म्यूजिक सर्च करती हैं. इसके अलावा वो रोमांटिक शायरियां भी सर्च करना पसंद करती है.