Viral Video: जिस तरह से जंगल में रहने वाले जानवर (Animal) अपने इलाके में इंसानों का अतिक्रमण देखकर उन पर हमला करने पर मजबूर हो जाते हैं, उसी तरह से पानी में रहने वाले जीव भी समंदर में अतिक्रमण देखकर आक्रामक रुख अपना लेते हैं. कई बार समंदर (Ocean) की गहराइयों में गोताखोर (Diver) गोता लगाने के लिए पहुंच जाते हैं, जिससे उन्हें पानी के जीवों के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है. इसी कड़ी में गोताखोरों पर विशालकाय शार्क (Giant Shark) द्वारा अटैक करने का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें समंदर की गहराई में एक बड़ी सी शार्क गोताखोरों पर हमला करती है और गोताखोर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं
इस हैरान करने वाले वीडियो को ट्विटर पर @WaterlsScary नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद कोई कह रहा है कि शार्क इससे ज्यादा खतरनाक हो सकती है, जबकि किसी ने कहा है कि ये अंडरवाटर मशीन गन है. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की गहराई में गोताखोर और शार्क के बीच हुई मुठभेड़, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
😱Don’t Drift In Front of A Shark!🦈 pic.twitter.com/Ar2YEXXCYK
— Scary Underwater (@WaterlsScary) March 21, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय शार्क समंदर के भीतर गोता लगा रहे गोताखोरों पर हमला करती है. अटैक के दौरान वो उनका ऑक्सीजन टैंक को चबाने की कोशिश करती है. हालांकि कुछ गोताखोर शार्क को रस्सी से पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन शार्क उनकी पकड़ में नहीं आती है. आखिर में क्या होता है इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन शार्क के आक्रामक रवैए को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने गोताखोरों को आसानी से नहीं छोड़ा होगा.