सोशल मीडिया पर छाया 'घोस्ट फोटो चैलेंज', भूत बनकर लोग #ghostphotochallenge के साथ शेयर कर रहे हैं अपने Video और Photos
घोस्ट फोटो चैलेंज (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड (Trend) करता है और ऑनलाइन चैलेंज (Online Challenge) वायरल होते रहते हैं. ट्रेंड और चैलेंजेस में आम लोगों से लेकर सेलेब्स भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब चैलेंज ट्रेंड कर रहा है और लोग इसका हिस्सा भी बन रहे हैं. दरअसल, घोस्ट फोटो चैलेंज (Ghost Photo Challenge) नाम का एक नया चैलेंज कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग भूत बनकर हैशटैग #ghostphotochallenge के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर यह चैलेंज तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में…

बता दें कि यह कोई नया चैलेंज नहीं है. इसे सबसे पहले साल 2020 में टिकटॉक पर हैलोवीन के आसपास देखा गया था. अब एक बार फिर से लोग इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस चैलेंज के तहत सोशल मीडिया यूजर्स को एक सफेद चादर से खुद को ढंककर और काला चश्मा पहनकर भूत की वेशभूषा में अपनी तस्वीर या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता है. चलिए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पोस्ट पर…

देखें वीडियो-

देखें तस्वीरें-

घोस्ट फोटो शूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BlackCupSociety (@blackcupsociety)

इस चैलेंज के आने के बाद से इंस्टाग्राम पर #ghostphotoshoot और #ghostphotochallenge के साथ फोटोज और वीडियो की भरमार सी लग गई है. लोग भूत बनकर डरावनी वेशभूषा में अपनी तस्वीरें क्लिक रहे हैं. ज्यादातर लोग भूत बनने के लिए सफेद चादर का सहारा ले रहे हैं और अपनी आंखों को भयानक दिखाने के लिए चादर में आंखों की जगह दो छेद कर रहे हैं या फिर उस पर काला चश्मा पहन रहे हैं.