Scary Video: भले ही अधिकांश लोग भूत-प्रेत के अस्तित्व पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो उनके अस्तित्व से इनकार नहीं करते हैं. ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जब किसी के सामने कोई डरावनी आकृति (Scary Figure) नजर आ जाती है और हमें खुद अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो पाता है. भूत (Ghost) वाकई में होते हैं या नहीं, जब आप सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को देखेंगे तो यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. कैमरे में कैद भूत के एक वीडियो को ब्रिटिश अखबार द सन (The Sun) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है.
द सन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- खंडहर पड़े केयर होम में कैमरे में कैद हुआ भूत का खौफनाक पल. इस खौफनाक वीडियो को अब तक 108.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 13 रीट्वीट और 30 लाइक्स मिल चुके हैं. कहा जा रहा है कि यह डरावनी आकृति कैमरे में उस वक्त कैद हुई जब दो खोजकर्ता कई सालों से बंद पड़े इमारत को देखने पहुंचे. इस दौरान एक शख्स ने अपने हाथ में टॉर्च लिया था, तभी उसे ऊपर की तरफ एक रहस्यमय आकृति दिखाई दी, जिसे देखकर वो हैरान हो गए. यह भी पढ़ें: क्या यह एक वास्तविक भूत है? पिता ने वीडियो शेयर कर किया अदृश्य शक्ति द्वारा बेटी को बेड के नीचे खींचने का दावा (Watch Scary Video)
देखें वीडियो-
Terrifying moment ‘ghost’ is caught on camera at abandoned care home pic.twitter.com/KrFes2x33J
— The Sun (@TheSun) June 23, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि सालों से बंद पड़ी इस इमारत में एक शख्स सीढ़ियां चढ़ता है. सीढ़ियों के ऊपर एक खिड़की दिखाई दे रही है, जैसे ही दूसरा शख्स कैमरा खिड़की तरफ करता है, उसे एक काली सी रौशनी दिखाई देती है और एक डरावनी सा साया दिखाई देता है. इसके साथ उन्हें कुछ अजीब सी आवाज भी सुनाई देती है. इसके बाद काली सी परछाई फौरन वहां से हट जाती है. इस खौफनाक नजारे को देखकर दोनों काफी डर जाते हैं.