Ghaziabad Smart Cat Video: ऐसा समझदार बिल्ला आपने कभी नहीं देखा होगा, मालिक के आने पर खोल देता है दरवाजा, गाजियाबाद में बिल्ले की हो रही है चर्चा
Credit-(X ,@BobyKumar291400)

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: कहा जाता है की दुनिया में सबसे ज्यादा वफादार अगर कोई है तो वह जानवर होता है. जानवर से ज्यादा वफादार कोई नहीं होता. जानवर के कई वीडियो और कई घटनाएं सामने आती है. अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बिल्ला इतना समझदार है की मालिक के आने पर और उनके आवाज लगाने पर ये सेफ्टी डोर पर चढ़कर दरवाजा खोल देता है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक परिवार के साथ ये बिल्ला रहता है. इस बिल्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और गाजियाबाद में अब इस बिल्ले के चर्चे हो रहे है. ये बिल्ला बिट्टू और शबाना के घर में रहता है और ये लोग इससे बहुत प्यार करते है. इन्हें बिल्ली पालने का काफी शौक है. ये भी पढ़े:VIRAL VIDEO: बिल्ली द्वारा बौद्ध धर्म की शिक्षा लेने का वीडियो वायरल, नेटिजेंस ने कहा, ‘इससे खूबसूरत कुछ भी नहीं’

बिल्ले ने खोला दरवाजा 

बिल्ला खोलता है दरवाजा

इंदिरापुरम में रहनेवाले बिट्टू और शबाना को बिल्ली पालने का काफी शौक है. इस बिल्ली के बच्चे को उन्होंने अपने घर में लाया और उसे जैक नाम दिया. ये बिल्ला काफी समझदार है. इन्होने बताया की जब एक रात को वे किसी प्रोग्राम से घर में रात में आएं तो बेटे ने दरवाजा नहीं खोला, काफी खटखटाने के बाद बिल्ले ने दरवाजा खोला. ये देखकर वे काफी हैरान रह गए. बिल्ले का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @BobyKumar291400 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.