Birds Playing Volleyball Viral Video: इंसान अक्सर खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं या फिर आउटडोर गेम्स खेलते हैं. वैसे तो कई तरह के गेम्स लोग ग्रुप में खेलते हैं, जिनमें से एक है वॉलीबॉल (Volleyball). यह एक टीम गेम होता है, जिसमें बड़े से बॉल और नेट के साथ खेला जाता है. नेट के दोनों तरफ अलग-अलग टीमें मौजूद होती हैं, जिसके खिलाड़ी बॉल को नेट लाइन के ऊपर से हिट करते हुए उसे जमीन पर गिराने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इंसानों की तरह पक्षियों को वॉलीबॉल खेलते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पक्षियों का समूह मजे से वॉलीबॉल खेलता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को @shouldhaveanima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वॉलीबॉल खेलते पक्षी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 82.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- विजेता टीम, मेरी टीम. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- पक्षियों में कौशल होता है. यह भी पढ़ें: शख्स के कंधे पर बैठा दिखा विशालकाय गरुड़ पक्षी, Viral Video में उसके आकार को देख उड़े लोगों के होश
वॉलीबॉल खेलता नजर आया पक्षियों का झुंड
birds playing volleyball 🏐 pic.twitter.com/hvFgncx4AU
— why you should have an animal (@shouldhaveanima) January 1, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच में एक छोटा सा नेट लगा हुआ है, जिसके दोनों तरफ अलग-अलग रंग के पक्षी खिलाड़ी मौजूद हैं. इस खेल में एक तरफ दो खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि दूसरी तरफ तीन खिलाड़ी. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक पक्षी बॉल की तरह दिखने वाली चीज को अपनी चोंच से उठाकर दूसरी तरफ फेंकता है, जबकि दूसरी तरफ का पक्षी अपनी चोंच से उठाकर फिर उनकी तरफ फेंक देता है. कई बार ऐसा भी होता है कि दोनों तरफ के खिलाड़ी एक ही साथ नेट के ऊपर आते हैं और तेज रफ्तार में एक-दूसरे की तरफ बॉल फेंक देते हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.