Viral Video: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) अक्सर विवादों में रहते हैं और अब उनकी करीबी महिला नेता विपक्ष के सांसद को थप्पड़ मारने को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, इमरान खान की करीबी मानी जाने वाली डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान (Dr Firdous Ashiq Awan) ने लाइव टीवी शो के दौरान बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी (PPP) के सांसद कादिर मंडोखेल (Qadir Mandokhel) को टीवी शो के दौरान जोरदार थप्पड़ मार दिया. बताया जा रहा है कि शो के दौरान इस महिला नेता को इस कदर गुस्सा आ गया कि उन्होंने पहले तो कादिर मंडोखेल की कॉलर पकड़ ली और फिर उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मार दिया. इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक रह चुकी हैं और वर्तमान में वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक का कार्यभार संभाल रही हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें फिरदौस आशिक अवान विपक्ष के नेता कादिर मंडोखेल के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गाली दे रही हैं, फिर गुस्से में आग-बबूला होकर वो उन्हें थप्पड़ मार देती हैं. यह घटना उस वक्त घटी जब पत्रकार जावेद चौधरी के एक्सप्रेस टीवी पर एक शो की रिकॉर्डिंग की जा रही थी. यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron को भीड़ में सरेआम शख्स ने मारा तमाचा, दो लोगों को हिरासत में लिया गया (Watch Video)
देखें वीडियो-
Dr Firdous Ashiq Awan slaps PPP MNA Qadir Mandokhel during a TV show’s recording. pic.twitter.com/vRIJ7RcJIf
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 9, 2021
हालांकि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद फिरदौस आशिक अवान ने एक बयान जारी किया और पीपीपी सांसद कादिर मंडोखेल पर अपने पिता के खिलाफ गाली देने और धमकी देने के आरोप लगाया है. फिरदौस की मानें तो उन्होंने आत्मरक्षा करते हुए पीपीपी सांसद को थप्पड़ मारा और ऐसा करने के लिए उन्हें मंडोखेल ने ही मजबूर किया था. इसके साथ ही महिला नेता ने कहा कि वो विपक्ष के नेता के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए शिकायत दर्ज कराएंगी.