Emmanuel Macron Slapped by Man in Crowd: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी फ्रांस (France) की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को भीड़ में सरेआम एक शख्स ने तमाचा जड़ दिया. इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि हाल ही में फ्रांसीसी सेना को सेवा देने वाले एक दल ने इमैनुएल मैक्रों को हिदायत दी थी. यह हिदायत इस्लाम को लेकर थी, जिसमें कहा गया था कि इस्लाम धर्म को रियायत देने की वजह से फ्रांस का अस्तित्व दांव पर लगा हुआ है. इस पत्र को कंजर्वेटिव मैगजीन Valeurs Actuelles में प्रकाशित किया गया था.
भीड़ में शख्स द्वारा सरेआम थप्पड़ मारे जाने की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों से घिरे मैक्रों लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान एक भीड़ में शामिल एक शख्स फ्रांसीसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाता है और फिर उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ देता है. हालांकि इस घटना के फौरन बाद एक्शन में आए सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए दूर लेकर चले गए. यह भी पढ़ें: Facebook ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump को दिया बड़ा झटका, 2 साल के लिए अकाउंट किया सस्पेंड
देखें वीडियो-
— Abdullah 🇸🇦🇵🇸 (@Aalsadah) June 8, 2021
फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, इस घटना में शामिल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं इस घटना को फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने लोकतंत्र का अपमान बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमैनुएल मैक्रों व्हाइट कलर की शर्ट में अपने शुभचिंतकों से मिल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. इसी दौरान लोहे के बैरिकेड्स के उस पार खड़ा एक शख्स भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाता है और उन्हें तमाचा जड़ देता है.