Fact Check: क्या लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर उपवन झील क्षेत्र में बेथानी अस्पताल रोड़ के आसपास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो फर्जी है.

Close
Search

Fact Check: क्या लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर उपवन झील क्षेत्र में बेथानी अस्पताल रोड़ के आसपास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो फर्जी है.

वायरल Anita Ram|
Fact Check: क्या लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच
ठाणे की सड़कों पर घूमते तेंदुए का वीडियो वायरल (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: देश में जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत हुई है, तब से प्रकृति में बदलाव और वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें सोशल मीडिया पर आम हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर मोर, नीलगाय जैसे वन्यजीवों के घूमने की खबरों के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से एक खबर आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक तेंदुए को सड़क पर सैर करते देखा गया. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर उपवन झील क्षेत्र (Upawan Lake Area) में बेथानी अस्पताल (Bethany Hospital) रोड़ के आसपास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच क्या है, चलिए जानते हैं.

क्या तेंदुए का यह वीडियो ठाणे का है?

लॉकडाउन के दौरान कुछ अन्य जानवरों और डॉल्फिन जैसी मछलियों को मुंबई के आसपास देखने की खबरों के बीच तेंदुए के सड़क पर घूमने की बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तेंदुए का यह वीडियो फेक है, क्योंकि यह वीडियो ठाणे का नहीं, बल्कि तिरुपति का है. सड़क पर घूमते तेंदुए का यह वीडियो पुराना है, जिसे YouTube पर देखा जा सकता है. फैक्ट चेक में लॉकडाउन के दौरान ठाणे के उपवन झील क्षेत्र में तेंदुए के घूमने का दावा करने वाला यह वीडियो फेक पाया गया है.

देखें फेक वायरल वीडियो

ठाणे डिवीजन के एन.बी. मूथ रेंज के वन अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि यह वीडियो काफी पुराना है और यह ठाणे का नहीं है. दरअसल, ठाणे के बेथानी अस्पताल के आसपास पड़ताल किए जाने के बाद पता चला है कि यह वीडियो ठाणे का नहीं. यह वीडियो भी ठीक उसी तरह फेक है, जिस तरह मुंबई में व्हेल मछली के दिखाई देने के दावे वाले वीडियो को फेक पाया गया था.

YouTube पर देखें असली वीडियो

कुछ ट्विटर 0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A4%BE+%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%86%2C+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%B6%E0%A4%B2+%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B2+%E0%A4%B9%E0%A5%8B+%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87+%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%9B%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A4%9A+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocial-viral%2Ffact-check-was-a-leopard-roaming-on-the-streets-of-thane-amid-lockdown-know-the-truth-of-this-viral-video-511830.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocial-viral%2Ffact-check-was-a-leopard-roaming-on-the-streets-of-thane-amid-lockdown-know-the-truth-of-this-viral-video-511830.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">

वायरल Anita Ram|
Fact Check: क्या लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच
ठाणे की सड़कों पर घूमते तेंदुए का वीडियो वायरल (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: देश में जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत हुई है, तब से प्रकृति में बदलाव और वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें सोशल मीडिया पर आम हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर मोर, नीलगाय जैसे वन्यजीवों के घूमने की खबरों के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से एक खबर आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक तेंदुए को सड़क पर सैर करते देखा गया. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर उपवन झील क्षेत्र (Upawan Lake Area) में बेथानी अस्पताल (Bethany Hospital) रोड़ के आसपास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच क्या है, चलिए जानते हैं.

क्या तेंदुए का यह वीडियो ठाणे का है?

लॉकडाउन के दौरान कुछ अन्य जानवरों और डॉल्फिन जैसी मछलियों को मुंबई के आसपास देखने की खबरों के बीच तेंदुए के सड़क पर घूमने की बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तेंदुए का यह वीडियो फेक है, क्योंकि यह वीडियो ठाणे का नहीं, बल्कि तिरुपति का है. सड़क पर घूमते तेंदुए का यह वीडियो पुराना है, जिसे YouTube पर देखा जा सकता है. फैक्ट चेक में लॉकडाउन के दौरान ठाणे के उपवन झील क्षेत्र में तेंदुए के घूमने का दावा करने वाला यह वीडियो फेक पाया गया है.

देखें फेक वायरल वीडियो

ठाणे डिवीजन के एन.बी. मूथ रेंज के वन अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि यह वीडियो काफी पुराना है और यह ठाणे का नहीं है. दरअसल, ठाणे के बेथानी अस्पताल के आसपास पड़ताल किए जाने के बाद पता चला है कि यह वीडियो ठाणे का नहीं. यह वीडियो भी ठीक उसी तरह फेक है, जिस तरह मुंबई में व्हेल मछली के दिखाई देने के दावे वाले वीडियो को फेक पाया गया था.

YouTube पर देखें असली वीडियो

कुछ ट्विटर यूजर्स ने शुरु में बताया था कि यह वीडियो ठाणे जिले का नहीं लगता है और इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए विभिन्न संगठनों को टैग किया गया था.

देखें ट्वीट-

बहरहाल, कोरोना संकट और लॉकडाउन की स्थिति में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस तरह के फर्जी वीडियो, ट्वीट या मैसेज की सत्यता जाने बगैर उन्हें सोशल मीडिया पर न फैलाएं. ऐसे हालात में किसी भी मैसेज या वीडियो को आगे फॉरवर्ड करने से पहले उसकी हकीकत जान लें और अफवाहों पर विराम लगाएं.

Fact check

Fact Check: क्या लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच
Claim :

ठाणे की सड़कों पर सैर करते तेंदुए का वायरल वीडियो.

Conclusion :

यह तिरुपति का एक पुराना वीडियो है.

Full of Trash
Clean
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot