Fact Check: देश में जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत हुई है, तब से प्रकृति में बदलाव और वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें सोशल मीडिया पर आम हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर मोर, नीलगाय जैसे वन्यजीवों के घूमने की खबरों के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से एक खबर आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक तेंदुए को सड़क पर सैर करते देखा गया. कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर उपवन झील क्षेत्र (Upawan Lake Area) में बेथानी अस्पताल (Bethany Hospital) रोड़ के आसपास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच क्या है, चलिए जानते हैं.
क्या तेंदुए का यह वीडियो ठाणे का है?
लॉकडाउन के दौरान कुछ अन्य जानवरों और डॉल्फिन जैसी मछलियों को मुंबई के आसपास देखने की खबरों के बीच तेंदुए के सड़क पर घूमने की बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तेंदुए का यह वीडियो फेक है, क्योंकि यह वीडियो ठाणे का नहीं, बल्कि तिरुपति का है. सड़क पर घूमते तेंदुए का यह वीडियो पुराना है, जिसे YouTube पर देखा जा सकता है. फैक्ट चेक में लॉकडाउन के दौरान ठाणे के उपवन झील क्षेत्र में तेंदुए के घूमने का दावा करने वाला यह वीडियो फेक पाया गया है.
देखें फेक वायरल वीडियो
@Aanjaneyaa1@MonicaKale8 @PadmakarTillu @ChinmayVijayVa1 @naropant @nitingodbole @jayant_rokade @lalashwa @gajanan137
Leopard reclaims its territory during lockdown in Upawan lake area of Thane. pic.twitter.com/CBKcMUm6jA
— Rajendra Damle (@drrsda) April 22, 2020
ठाणे डिवीजन के एन.बी. मूथ रेंज के वन अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि यह वीडियो काफी पुराना है और यह ठाणे का नहीं है. दरअसल, ठाणे के बेथानी अस्पताल के आसपास पड़ताल किए जाने के बाद पता चला है कि यह वीडियो ठाणे का नहीं. यह वीडियो भी ठीक उसी तरह फेक है, जिस तरह मुंबई में व्हेल मछली के दिखाई देने के दावे वाले वीडियो को फेक पाया गया था.
YouTube पर देखें असली वीडियो
कुछ ट्विटर यूजर्स ने शुरु में बताया था कि यह वीडियो ठाणे जिले का नहीं लगता है और इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए विभिन्न संगठनों को टैग किया गया था.
देखें ट्वीट-
FAKE Video of #Leopard at #Thane ~ Clarified by N.B.Muthe Range forest officer..Thane Division. Search around the area of Bethany hospital was conducted & the video isn't of that place.
Thanks a lot@tweetsvirat @jituramgaokar@ranjeetnature @MahaForestpic.twitter.com/NMHVkmSTeG
— मुंबई Matters™✳️ (@mumbaimatterz) April 22, 2020
बहरहाल, कोरोना संकट और लॉकडाउन की स्थिति में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस तरह के फर्जी वीडियो, ट्वीट या मैसेज की सत्यता जाने बगैर उन्हें सोशल मीडिया पर न फैलाएं. ऐसे हालात में किसी भी मैसेज या वीडियो को आगे फॉरवर्ड करने से पहले उसकी हकीकत जान लें और अफवाहों पर विराम लगाएं.
Fact check
ठाणे की सड़कों पर सैर करते तेंदुए का वायरल वीडियो.
यह तिरुपति का एक पुराना वीडियो है.