भले ही कई देशों में टीकाकरण जारी है, लेकिन COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण रोकने के लिए चुनौतियां बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में भ्रामक और फेक न्यूज भी बहुत परेशान कर रहे हैं. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें न्यूयॉर्क (New York) शहर की एक सड़क के बीच में एक आदमी को पैसे फेंकते दिखाया गया है. इस क्लिप में दावा किया जा रहा है कि यह शख्स COVID -19 से मरने वाले अपने दोस्त की याद में पैसे फेंक रहा है और यह उसके दोस्त की अंतिम इच्छा थी. लेकिन यह दावा झूठा है और लोगों को गुमराह करने के लिए जालसाज इसे ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं. जानिए इस नकली वारल वीडियो की सच्चाई. यह भी पढ़ें: Tiger Crying and Giggling Viral Video: बंदर और पक्षियों की आवाजें निकालता है ये बाघ, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
लोगों के दिमाग में सवाल पैदा करनेवाला यह वीडियो कुछ दिनों से फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. क्लिप में न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर में एक आदमी को आने जानेवाले लोगों के लिए पैसे उड़ाते हुए देखा जा सकता है. न्यूयॉर्क के इस वीडियो को हिंदी में ट्रांसलेट कर कैप्शन लिखा गया है कि,' अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क शहर मे एक व्यक्ती की कोरोना से मौत हो गई, मौत के पहले मेरे दोस्त ने अपने नाम पर एक वसियत लिखी थी, जिसमे ये लिखा था मेरे मरने के बाद मेरा जितना भी बचा हुआ पैसा है वो बीच सड़क पर उड़ा दो ताकी लोग यह समझ सके कि सेहत के सामने पैसा मायने नही रखता.......health is wealth
देखें वीडियो:
अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क शहर मे एक व्यक्ती की कोरोना से मौत हो गयी, मौत के पहले अपने दोस्त के नाम पर एक वसियत लिखी थी जिसमे ये लिखा था मेरे मरने के बाद मेरा
जितना भी बचा हुआ पैसा है वो बीच सडक पर फेंक दो ताकी लोग यह समज सके सेहत के सामने पैसा मायने नही
रखता.......health is wealth pic.twitter.com/Tw4l5hFHtT
— Munna Bhai Mbbs (@hanthwala) April 16, 2021
यह दावा भ्रामक है और एएफपी सहित कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा इसका फैक्ट चेक किया गया. यह वीडियो को मूल रूप से 21 मार्च, 2021 को न्यूयॉर्क स्थित ज्वैलरी स्टोर TraxNYC के लिए एक YouTube अकाउंट पर शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा है, "टाइम स्केयर में लोगों के लिए नि: शुल्क नकद पैसा!" मेरे दोस्त की याद में: RIP Joe KUSH वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है.,“एक साल पहले एक अच्छे दोस्त, महान ग्राहक को खो दिया. RIP @thegod_joekush मुझे पता है कि उसे डेट्रोइट में कहीं गोली मार दी गई थी, शायद ईर्ष्या की वजह से.
देखें असली वीडियो:
जो कुश डेट्रायट बेस्ड संगीतकार और गायक थे, जिन्हें जोसेफ नदियों के नाम से भी जाना जाता है. वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते थे. लेकिन 13 मार्च, 2020 से उन्होंने अपडेट करना बंद कर दिया. यहां उसका इंस्टाग्राम अकाउंट है. वीडियो में बताया गया है कि जो व्यक्ति पैसे उड़ा रहा है उसके दोस्त की COVID से मौत हो गई है और यह उसकी अंतिम इच्छा थी, यह बात गलत और भ्रामक है.