नई दिल्ली, 22 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर कई फर्जी खबरें लगातार वायरल होती रहती हैं. इन खबरों की जब जांच होती है तो ये फर्जी (Fake News) साबित होती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वेबसाइट (Websites) की खबर के जरिए कहा जा रहा है कि पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) के तहत पंजीकरण करने के लिए लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि पीआईबी ने जांच कर इसे फर्जी करार दिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक खबर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें कुछ वेबसाइट द्वारा दावा किया जा रहा है कि पीएम कुसुम योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि पीआईबी ने इस वायरल हो रहे खबर की पड़ताल कर इसे सिरे से नकार दिया है. साथ ही कहा कि ये वेबसाइट फेक हैं. यह उपद्रवियों का काम है. इसलिए किसी भी संभावित लाभार्थी को इस तरह की धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों से बचाना चाहिए. यह भी पढ़ें-Fact Check: कोरोना महामारी के चलते स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को फीस भरने के लिए 11,000 रुपये दे रही है मोदी सरकार? जानिए इस वायरल खबर की सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
Claim: Some websites are claiming that beneficiaries would have to deposit a registration fee for enrollment under PM KUSUM Yojana.#PIBFactCheck: These websites are #Fake. It is an act of miscreants and no potential beneficiary should engage with such fraudulent websites. pic.twitter.com/aiDyZ0AOIN
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले एक वेबसाइट पर दावा किया गया कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है. हालांकि जांच में यह खबर भी फेक साबित हुई है.
Fact check
पीएम कुसुम योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा.
पीआईबी ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है. साथ ही कहा कि ये वेबसाइट फेक हैं. यह उपद्रवियों का काम है. इसलिए ऐसे वेबसाइट से सावधान रहें.