Dehradun Theft Video: लाखों की बुलेट पर आएं और चुरा ले गए दूध के कैरेट, देहरादून का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Credit-(X,@VistaarNews)

Dehradun Theft Video: कई बार लाखों रूपए की चोरी करने की घटनाएं सामने आती है तो कई बार ऐसी चोरी की घटनाएं सामने आती है. जिसको देखकर लोग भी हैरान हो जाते है. देहरादून में ऐसी ही एक चोरी का वीडियो सामने आया है. यहां पर लाखों की बुलेट से आएं दो लोगों ने बाहर रखे दूध के दो कैरेट ही चुरा लिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बुलेट पर बैठा हुआ है और दूसरा नीचे उतरकर आसपास देखता है और फिर दो दूध के कैरेट उठाता और बुलेट पर बैठकर निकल जाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Uttarakhand Shocker: उत्तराखंड के रुद्रपुर में दुकान में चोरी के शक में मालिक ने लड़के को बेरहमी से पीटा, Video वायरल होने पर लोग भड़के

बुलेट से चुराएं दूध के कैरेट

सुबह के समय दिया चोरी को अंजाम

ये चोरी की घटना को देहरादून के रिंग रोड स्थित रायपुर क्षेत्र में तड़के अंजाम दिया गया है. सुबह 5:28 बजे के करीब दो युवक बुलेट बाइक पर दुकान के सामने पहुंचे और बाहर रखे दूध के  कैरेट लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत

दुकान के मालिक अमित राणा ने बताया कि उन्होंने दूध के कैरेट सुबह तैयार कर बाहर रखे थे, जिसे आरोपी युवकों ने मौके का फायदा उठाकर चुरा लिया. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.