Assam 'Bahubali' Fake Viral Image: हिरण के बच्चे को डूबने से बचाते हुए लड़के की तस्वीरें वायरल, पोस्ट में उसे बताया गया असम का असली बाहुबली, जानें क्या है इस दावे की सच्चाई
लड़के ने हिरण के बच्चे को बचाया (Photo Credits: Twitter)

Viral Image Fact Check: दुनिया में घटित हो रही तमाम घटनाओं के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) को आधुनिक दौर का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है. देश में क्या कुछ हो रहा है, इसकी जानकारी (Information) पाने के लिए भी लोग सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म की मदद लेते हैं. इन दिनों असम में आई बाढ़ (Flood In Assam) सुर्खियों में है और इससे जुड़े कई अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं. बाढ़ से असम के कई जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और लाखों लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. असम में बाढ़ (Assam Flood) की कई दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर हिरण (Deer) के बच्चे को बचाते हुए एक लड़के की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लड़के को असम का असली 'बाहुबली' (Real Bahubali Of Assam) बताया जा रहा है. हिरण की जान बचाने वाले इस लड़के को असम का असली बाहुबली बताकर उसकी सराहना की जा रही है, लेकिन हकीकत तो यह है कि यह तस्वीरें असम (Assam) की नहीं है, बल्कि बांग्लादेश (Bangladesh) की है और साल 2014 की है.

सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें दिखाया गया है कि लड़का हिरण के बच्चे को पानी में डूबने से बचा रहा है. एक तस्वीर में लड़का पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है और उसके हाथ में हिरण का बच्चा दिखाई दे रहा है. एक अन्य तस्वीर में लड़का बचाए गए हिरण के साथ दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों ने लोगों को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के एक सीन की याद दिला दी. कई लोग लड़के की तुलना बाहुबली से करते हुए उसकी सराहना कर रहे हैं, जबकि वास्तव में ये तस्वीरें असम की नहीं, बल्कि बांगलादेश की हैं और साल 2014 की हैं.

देखें तस्वीरें-

वायरल हो रही इन तस्वीरों को 7 हजार से भी ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने अपने रिएक्शन में बताया है कि ये असम बाढ़ की तस्वीरें नहीं है. जब हमने इन तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए इंटरनेट पर एक क्वीक सर्च किया तो हमें इससे सबंधित एक खबर मिली, जो साल 2014 में बांग्लादेश के नोआखली में घटी एक घटना से जुड़ी हुई थी. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या गाय जता रही थी तेंदुए के बच्चे से प्यार? जानें लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई तस्वीर की सच्चाई

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हिरणों के झुंड को उसके परिवार से अलग कर दिया गया था और बेलाल नाम के एक स्थानीय लड़के ने इसे बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. बेलाल हिरण के बच्चे को एक तरफ से दूसरी तरफ ले गया और उसके परिवार से उसे फिर से मिलाने में मदद की. यह घटना वाकई दिल दहला देने वाली थी, इसलिए सोशल मीडिया पर किए जा रहे किसी भी दावे की सटीकता को जानने के बाद ही उस पर विश्वास करें.

Fact check

Assam 'Bahubali' Fake Viral Image: हिरण के बच्चे को डूबने से बचाते हुए लड़के की तस्वीरें वायरल, पोस्ट में उसे बताया गया असम का असली बाहुबली, जानें क्या है इस दावे की सच्चाई
Claim :

हिरण के बच्चे को बचाते हुए लड़के की तस्वीरें वायरल, पोस्ट में उसे असम का असली बाहुबली बताया गया.

Conclusion :

वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा फेक हैं, क्योंकि ये तस्वीरें असम की नहीं हैं.

Full of Trash
Clean