अविश्वसनीय! आसमान में उड़ रहे पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली ईल मछली, हैरान कर देगा यह नजारा (See Viral Pic)
पक्षी के पेट को फाड़कर बाहर निकली ईल मछली (Photo Credits: X)

Viral Pic: इस संसार में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के जीव-जंतू खुद को जीवित रखने के लिए दूसरों पर निर्भर हैं. जीवन के इस चक्र को बनाए रखने के लिए सभी जीव एक-दूसरे पर भोजन के लिए निर्भर हैं. जंगल में रहने वाले खूंखार शिकारी जानवर खुद से कमजोर जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं तो आसमान में उड़ने वाले चील और बाज जैसे पक्षी समंदर में तैरती मछलियों को अपना भोजन बनाते हैं. इस प्रकार से कई जीव-जंतू भोजन के लिए खुद से कमजोर जीवों को अपना निवाला बनाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अविश्वसीनय तस्वीर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें आसमान में उड़ते पक्षी (Bird) के पेट को चीरकर ईल मछली (Eel Fish)  बाहर निकलती नजर आ रही है.

इस शानदार और आंखों पर यकीन न हो पाने वाली अविश्वसनीय तस्वीर को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक फोटोग्राफर ने उस अविश्वसनीय क्षण को कैद कर लिया, जब एक मछली हेरॉन के पेट से बच निकली, जबकि पक्षी अभी भी उड़ान भर रहा था. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की गहराइयों में गोताखोरों का हुआ विशालकाय सनफिश से सामना, रोमांचक वीडियो हुआ वायरल

पक्षी के पेट को फाड़कर बाहर निकली ईल मछली

इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मछली ने हेरॉन का पेट कैसे काटा? दूसरे यूजर ने लिखा है- क्या पक्षी मरा या नहीं?...हमें पूरी बात बताइए. वहीं तीसरे ने लिखा है- मेरे पास इस तस्वीर को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है, इसे तो एक पेंटिंग में बनाना चाहिए.

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक हेरॉन पक्षी ने ईल मछली को अपना शिकार बनाया और वो उसे हजारों फीट ऊपर आसमान में ले जाने के बाद खाता, इससे पहले ही मछली उसके पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई. इस हैरान करने वाले नजारे को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रही है.