Garlic Protects From Coronavirus? लहसुन को लेकर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि इससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, यकीन करने से पहले इसे जरूर पढ़ें
नए कोरोना वायरस से बचाता है लहसुन? (Photo Credits: Twitter/UNESCO)

Fact Check: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जारी है, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) ने भी तेजी से अपने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं. ब्रिटेन और यूरोपीय देशों को संक्रमित करने वाला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब भारत भी पहुंच चुका है. बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी यूके वाले नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर तेजी से एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लहसुन (Garlic) का सेवन नए कोरोना वायरस (New Coronavirus) से बचाव में कारगर है, जिसका अर्थ यह है कि अगर आप लहसुन खाते हैं तो आपको नए कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा नहीं है, जबकि इसकी वास्तविकता तो कुछ और ही है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccination FAQs: पात्रता, रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों सहित जानें भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण से जुड़ी अहम जानकारियां

लहसुन कोरोना वायरस से बचाव में कारगर है या नहीं, इसकी सच्चाई यूनेस्को (@UNESCO) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. यूनेस्को ने ट्वीट कर बताया है कि लहसुन स्वादिष्ट हो सकता है, लेकिन यह आपको नए कोरोना वायरस से नहीं बचाता है. इसके साथ ही यूनेस्को ने अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा है कि यह लड़ाई सिर्फ कोविड-19 के खिलाफ ही नहीं है, बल्कि इससे जुड़े दुष्प्रचार को रोकना भी आवश्यक है. यह भी पढ़ें: Health Benefits of Garlic and Honey: लहसुन और शहद मिलाकर खाने होते हैं ये चमत्कारिक फायदे, जानें विधि

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दौर में सोशल मीडिया पर अक्सर फेक खबरों और फेक जानकारियों के जरिए लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर लहसुन स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी है और इसके नियमित सेवन से कई बीमारियों का खतरा दूर होता है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि लहसुन का सेवन आपको नए कोरोना वायरस से बचा सकता है. कोरोना वायरस और इस महामारी के नए स्ट्रेन से बचने के लिए इस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है.

Fact check

Garlic Protects From Coronavirus? लहसुन को लेकर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि इससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, यकीन करने से पहले इसे जरूर पढ़ें
Claim :

लहसुन का सेवन नए कोरोना वायरस से बचाता है?

Conclusion :

यूनेस्को ने बताया है कि लहसुन स्वादिष्ट हो सकता है, लेकिन यह आपको नए कोरोना वायरस से नहीं बचाता है

Full of Trash
Clean