Fact Check: क्या केरल के कॉलेज में जीन्स पर बैन लगने के कारण लड़कियों ने पहनी लुंगी? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
लुंगी में लड़कियां (Photo Credits: File Image)

Fact Check: लुंगी पहने एक लाइन में खड़ी लड़कियों (Lungi Wearing Girls) के एक ग्रुप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Photo) हो गई है. इस तस्वीर को कुछ ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केरल कॉलेज (Kerala College) में लड़कियों ने लुंगी पहनी है, क्योंकि जीन्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. फोटो को एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'केरल में कॉलेज ने जीन्स पर प्रतिबंध (Ban on Jeans) लगा दिया, लड़कियां लुंगी (Girls in Lungi) में आ गईं, कॉलेज अभी भी सोच रहा है कि आगे क्या करना है.' इस वायरल तस्वीर में एक लाइन में खड़ी सभी लड़कियां मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. इसी तरह के दावे के साथ साल 2015 में भी इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर साझा किया गया था. हालांकि इस तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है वो फेक है, क्योंकि इसकी हकीकत तो कुछ और ही है.

इस वायरल तस्वीर पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि लड़कियों को अनुशासित रहना चाहिए और कॉलेज में लुंगी पहनकर आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. दरअसल, अगस्त 2015 में जब अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म श्रीमंथुडु (Srimanthudu) रिलीज हुई थी तो उनकी फैन लड़कियां ठीक उसी तरह से लुंगी पहनकर कॉलेज आती थीं, जैसे महेश बाबू अपनी फिल्म में लुंगी में नजर आए थे. अब उसी तस्वीर को विभिन्न दावों के साथ व्यापक रूप से साझा किया गया है. हालांकि कुछ ने इसकी सच्चाई बताने की कोशिश की, बावजूद इसके यह तस्वीर वायरल हो गई. यह भी पढ़ें: Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें खबर की सच्चाई

फेक दावे के साथ वायरल तस्वीर

वायरल तस्वीर की सच्चाई

गौरतलब है कि जब ऐसी कोई तस्वीर फेक दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं तो कुछ लोग इसकी सच्चाई के बारे में भी पोस्ट करते हैं. ऐसे ही एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा- केरल के कॉलेजों में जीन्स पर प्रतिबंध के बाद लड़कियां लुंगी पहनती हैं? खबर तो यह है कि ये लड़कियां वास्तव में महेश बाबू की प्रशंसक हैं. तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने लड़कियों के फैशन सेंस की तारीफ की है.

Fact check

Fact Check: क्या केरल के कॉलेज में जीन्स पर बैन लगने के कारण लड़कियों ने पहनी लुंगी? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
Claim :

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों की एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि केरल के कॉलेज में जीन्स पर प्रतिबंध लगने के कारण लड़कियों ने लुंगी पहनी है.

Conclusion :

वायरल तस्वीर की सच्चाई तो यह है कि अभिनेता महेश बाबू की फिल्म श्रीमंथुडु की रिलीज के बाद उनकी फैन कॉलेज की लड़कियां लुंगी पहनकर आई थीं.

Full of Trash
Clean