Fact Check: पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आधे दाम में ट्रैक्टर दे रही है सरकार? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल विज्ञापन की सच्चाई
वायरल विज्ञापन (Photo Credit: PIB Fact Check)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कई फेक न्यूज वायरल हो रही हैं. एक ऐसी ही वायरल खबर में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को आधे दाम में ट्रैक्टर मुहैया करा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वायरल खबर के मुताबिक, सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Scheme) के तहत किसानों को आधे दाम पर ट्रैक्टर दे रही है. वायरल विज्ञापन के मुताबिक, सरकार प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत 5 लाख रुपये दे रही है. विज्ञापन में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मापदंडों एवं आवेदन के बारे में पूरी जानकारी का दावा किया गया है.

भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने आधे दाम में ट्रैक्टर मुहैया कराने के दावे को फेक बताया है. PIB फैक्ट चेक ने बताया कि यह विज्ञापन फर्जी है. केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे फर्जी करार दिया है. PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा, केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. यह भी पढ़ें: Fact Check: पुडुचेरी यूनिवर्सिटी के छात्र ने ढूंढा कोविड-19 का घरेलु उपचार? WHO से मंजूरी मिलने का दावा, PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई. 

PIB फैक्ट चेक का ट्वीट 

इस महीने की शुरुआत में, एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा आठ श्रेणियों में 5,285 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. भारतीय रेलवे ने विज्ञापन को फर्जी बताया. रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे में भर्ती विभाग द्वारा ही की जाती है और किसी भी निजी एजेंसी को कोई अनुबंध नहीं दिया गया था.