इजिप्त (Egypt) की फैशन मॉडल सलमा अल शिमी (Salma al-Shimi) अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते वो गिरफ्तार हो गई. दरअसल सलमा अल शिमी ने हजारों सालों की सभ्यता के प्रतीक पिरामिड के सामने उस दौर की पोशाक पहने कई तस्वीरें क्लिक करवाई. लेकिन सलमा अल शिमी की तस्वीरें बेहद ही भड़काऊं है. अपने इसी फोटोशूट के चलते वो गिरफ्तार हुई.
सलमा अल शिमी ने जैसे ही इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो बवाल मच गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन्हें निशाना बनाने लगे. विवाद बढ़ता देख इजिप्त की सरकार भी एक्शन में आ गई. जिसके बाद उन्हें और उनके फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को अगले दिन दोनों बेल भी मिल गई.
View this post on Instagram
सलमा अल शिमी ने सोशल मीडिया पर और कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं.
View this post on Instagram
दरअसल सलमा अल शिमी ने प्राचीन परिधान पहनकर जिस पिरामिड के सामने फोटोशूट किया वो विश्व धरोवर है. ऐसे में बिना इजाजत के फोटोशूट करने के चलते वो मुश्किल में पड़ गई. हालांकि सलमा ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि इसके लिए परमिशन की जरूरत होती हैं. वो इजिप्त के कल्चर नीचा नहीं दिखा रही थी बल्कि वो तो टूरिज्म प्रमोट करने में जुटी थी.