Mumbai Dahi Handi 2024 Celebration: देश के हर राज्य में कृष्ण जन्माष्टमी को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है और दही हांडी भी फोड़ी जाती है. लेकिन दही हांडी का उत्सव खासकर मुंबई और मुंबई से सटे आसपस के जिलों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. मुंबई में मनाये जा रहे दही हांडी को लेकर गोविंदा पथक की टीम मटकी फोड़ने के लिए निकल चुकी है. मटकी फोड़ने को लेकर ही मुंबई के दादर इलाके में दही हांडी उत्सव के दौरान महिला गोविंदाओं ने 'मटकी' तोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाया. जिसका वीडियो सामने आया है.
वहीं इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई के दादर इलाके में श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित दही हांडी को फोड़ने के लिए गोविंदा पथक की टीम निकली. जिस मटकी को गोविंदा पथक की टीम ने फोड़ने की कोशिश की. यह भी पढ़े: Dahi Handi 2024 Celebration Videos: दादर श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण से लेकर पूरी मुंबई में बड़ी धूम से मनाया जा रहा है दही हांडी का त्योहार
दही हांडी को लेकर मुंबई में धूम:
#WATCH | Maharashtra: Women Govindas form a human pyramid to break the 'matki' as Dahi Handi festival celebrations continue in Dadar area of Mumbai.#KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/KSB89aSZr7
— ANI (@ANI) August 27, 2024
दादर में दही हांडी की धूम:
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Dahi Handi was organised at Shri Siddhivinayak Temple on the occassion of Shri Krishna Janmashtami.
(Video Source: Shri Siddhivinayak Mandir Seva Trust) pic.twitter.com/G9pPJwF5fM
— ANI (@ANI) August 27, 2024
मुंबई के प्रमुख मंडल:
मुंबई के किंग्स सर्कल का जी.एस.बी. मंडल शानदार दही हांडी उत्सव का आयोजन करता है. यहां मुंबई के सबसे पुराने और लोकप्रिय दही हांडी आयोजनों में से एक होता है, जो कई भक्तों को आकर्षित करता है. वहीं कुछ इसी तरह घाटकोपर का श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मंडल का दही हांडी कार्यक्रम भव्य होता है, जहां पूरे मुंबई से टीमें भाग लेने आती हैं. कुछ इसी तरह लालबाग भी कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के प्रमुख आकर्षण होता है. जिस दही हांडी को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. लोअर परेल का जय जवान मित्र मंडल मुंबई में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन करता है.यह मंडल अपने लाइव दही हांडी कार्यक्रम के लिए जाना जाता है. वर्ली में संकल्प प्रतिष्ठान भी दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन करता हैं.
लाखों रुपये का होता है इनाम:
किंग्स सर्कल का जी.एस.बी. मंडल, घाटकोपर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मंडल समेत अन्य मंडल दही हांड़ी का आयोजन करने के साथ ही लाखों रुपये का इनाम भी रखते हैं. जिस इनाम को दही हांडी फोड़ने वाले टोली को पुरस्कार के रूम में दी जाती है.
दही हांडी फोड़ने के दौरान घायल भी होते हैं गोविंदा पथक:
दही हांडी फोड़ने के दौरान ऊचाई काफी होने की वजह से कई गोविंदा पथक नीचे गिरने की वजह से घायल भी होते हैं. कई बार तो ऊपर से नीचे गिरने से जान भी गोविंदा पथक की जान भी गई है.