DPS Denies Selling Face Mask to Students during Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचने के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य है, लिहाजा बाजारों में मास्क की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) यानी डीपीएस (DPS) अपने छात्रों को 400 रुपए में फेस मास्क (Face Mask) बेच रही है. इस दावे के साथ कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद शुक्रवार को डीपीएस की ओर से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि स्कूल के अधिकारी छात्रों को फेस मास्क नहीं बेच रहे हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई पोस्ट में दावा किया गया है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि फेस मास्क को 400 रुपए में बेचा जा रहा है. फेस मास्क की एक तस्वीर इस दावे के साथ फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.
फर्जी अफवाहों को खारिज करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी ने कहा है कि फेसबुक पर फर्जी पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फेस मास्क को स्कूल द्वारा छात्रों को 400 रुपए में बेचा जा रहा है. डीपीएस सिलीगुड़ी के आधिकारिक फेसबुक पेज ने कहा कि स्कूल के अधिकारी छात्रों को मास्क नहीं बेच रहे हैं (DPS Denies Selling Face Mask to Students). यह डीपीएस सिलीगुड़ी के सभी अभिभावकों की जानकारी के लिए है कि इस तरह की कोई अधिसूचना न तो स्कूल के अधिकारियों द्वारा पोस्ट की गई है और न ही स्कूल छात्रों को कोई मास्क बेच रहा है. यह भी पढ़ें: 'Amit Shah Disowns Modi' Viral Message: फेक है वायरल हो रहा ये मैसेज जिसमे 9266600223 नंबर को ब्लॉक करने की दी जा रही है सलाह
देखें ट्वीट-
आपदा में अवसर
दोहन मात्र 400/- pic.twitter.com/pbaXNEEF0Z
— Sanjay Raghav 🇮🇳 (@raghavsanjay) June 6, 2020
#DelhiPublicSchool making mockery of education system. DPS started business in the name of COVID-19. When the entire world is suffering from COVID-19 these people are doing business in the name of mask. One mask for ₹400 for each child. Where we are heading.
— Phanisha H.S (@Phanihs) June 6, 2020
400 रुपए का मास्क
400rs का मास्क,
स्कूल से ही लेना अनिवार्य है। pic.twitter.com/isiFdj1je7
— RSS.SiD💪 (@ImSid__) June 5, 2020
हो गया धंधा शुरू... 3 महीने की कसर पूरी करने और अभिभावकों को लूटने का नया रास्ता इज़ाद हो गया है। धन्य हैं ये स्कूल.... pic.twitter.com/Oga6OK87C6
— DEEPAK KANDWAL (@deepakkandwaluk) June 5, 2020
यह भी पढ़ें: Fact Check: सीबीएसई ने परीक्षा करवाने के लिए सभी स्कूलों को खास ऐप खरीदने के लिए कहा? जानिए हकीकत
डीपीएस का स्पष्टीकरण-
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई यूजर्स ने यह भी कहा कि इंदौर और भोपाल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के नाम और लोगो के साथ फेस मास्क की छवि के साथ कुछ लोग खुद को मजबूत कर रहे हैं. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा कि जानकारी गलत है, क्योंकि स्कूल पहले ही बता चुका है कि यह एक फर्जी तस्वीर है. डीपीएस पहले से ही बंद है, इसलिए किसी मास्क को बेचने या छापने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. दक्षिण दिल्ली के एक व्यक्ति को इस फर्जी तस्वीर को पोस्ट करने के लिए पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.