पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पूर्वी सीमावर्ती प्रांत पक्तिका में हवाई हमले किए, जिनमें 46 लोगों की मौत हो गई है. तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बुधवार को एएफपी को इस घटना की जानकारी दी.
मुजाहिद ने कहा, "पिछली रात (मंगलवार) पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में चार स्थानों पर बमबारी की. कुल मृतकों की संख्या 46 है, जिनमें से अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं." उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले में छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें भी अधिकांश बच्चे शामिल हैं.
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार देर रात इस हमले की निंदा की और इसे "बर्बर" और "स्पष्ट आक्रामकता" करार दिया. मंत्रालय के बयान में कहा गया, "इस्लामिक अमीरात इस कायराना कार्रवाई को अनुत्तरित नहीं छोड़ेगा, बल्कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना अपना अटल अधिकार मानता है."
पहले भी हो चुके हैं हमले
मार्च में पाकिस्तान की सेना द्वारा अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में किए गए घातक हवाई हमलों में आठ नागरिकों की मौत हुई थी, जिसके बाद सीमा पर झड़पें हुई थीं.
एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत
बरमल जिले के निवासी मलील ने एएफपी को बताया कि मंगलवार के हमले में एक ही परिवार के 18 सदस्यों की जान चली गई. उन्होंने कहा, "बमबारी ने दो या तीन घरों को निशाना बनाया. एक घर में 18 लोगों की मौत हुई, पूरा परिवार खत्म हो गया."
उन्होंने आगे बताया कि एक अन्य घर में तीन लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
सीमा पर तनाव जारी
2021 में तालिबान सरकार के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान अपनी पश्चिमी सीमाओं पर फिर से उभर रही उग्रवादी हिंसा से जूझ रहा है.
यह हालिया घटना सीमा विवादों और दोनों देशों के बीच बढ़ती असहमति को और अधिक गहरा करती है.